सासाराम: मातम में बदली होली की खुशी, गेहूं के खेत से शव बरामद

रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के बधार से शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी स्व शोभनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। परिवार के लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने बताया कि सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर गेहूं के खेत से शव बरामद किया है। इस मामले में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।

स्वजनों ने बताया कि बीते पांच अप्रैल को भी युवक के बड़े भाई कमता सिंह भी इसी तरह बोरिंग पर संदेहात्मक स्थिति में मृत मिले थे। अभी चंद दिन पहले महाशिवरात्रि के मौके पर उसी जमुआ गांव के गेहूं के खेत में विनोद चौधरी की लाश बरामद हुई थी और  महीना दिन के अंदर एक और मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मृतक की पत्नी उषा देवी और दो बच्चे अभिषेक और काजल का रो- रो कर बुरा हाल है। बेटा अभिषेक मेट्रिक का एग्जाम देने वाला है तो वही बच्ची नौं क्लास में पढ़ती है। परिवार पर आज होली के दिन दुखों का पहाड़ टूट गया जिसे देखकर ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई हैं।

गांव में लगातार इस रहस्यमई मौत से लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण पुलिस और प्रशासन से इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठाने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि जरूर किसी ना किसी साजिश की वजह से लगातार इस तरह की मौतें हो रही हैं। आखिर कब जाकर ये मौतें रुकेंगी।

पुलिस को इसका पर्दाफाश करना ही पड़ेगा, नहीं तो और न जाने कितनी मौतें होंगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद ही कुछ भी स्पष्ट होने की बात कह रही है।