Muzaffarpur Weather Update: बादलों के बीच जारी रहेगा गर्मी का सितम

आने वाले दिनों में तापमान की रफ्तार तेज होगी। यदि बुधवार सुबह की बात करें तो आज सुबह का तापमान 20 डिग्री के आसपास है। हवा की दिशा बदल गई है। पूरब दक्षिण और पूरब की ओर से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। तापमान में दिन में नया रिकार्ड बनाते हुए 36 डिग्री के आंकड़े को छू सकता है।

इस दौरान हवा की दिशा भी पूरब ही रहने की संभावना है। रात के समय तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।  डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन यानी 16 से 20 मार्च तक उत्तर बिहार में आसमान में हल्के बादल आ सकते है। इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।

इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। नौ से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है। अगले एक-दो दिनों तक आठ से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा तथा उसके बाद पुरबा हवा चलेगी। सुबह में सापेक्ष आद्र्रता 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

किसानों को सुझाव : मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। सरसों की कटनी, दौनी एवं सुखाने के कार्य को उच्च प्राथमिकता देकर संपन्न करें। आलू की अविलंब खुदाई कर भंडारित करें। मूंग तथा उड़द की बुआई प्राथमिकता देकर करें।

आम में पूरी तरह मंजर आ चुका है। मंजर वाली अवस्था से फल के मटर के दाने के बराबर होने की अवस्था के मध्य किसी प्रकार के रसायन का प्रयोग न करें। विकृत दिखने वाले मंजर को तोड़कर बाग से बाहर ले जाकर जला दें अथवा जमीन में गाड़ दें। बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट की निगरानी करें। इसके पिल्लू फल में घुसकर अंदर से खाकर पूरी तरह फल को नष्ट कर देते हैं।