होली को लेकर बिहार का बाजार सजने लगा है. इस बार मोदी-योगी पिचकारी और यूक्रेन का मशीनगन बच्चों के बीच काफी डिमांड में है. वहीं महंगाई की मार भी इस बार बाजार पर देखने को मिल रही है.
बिहार के बाजार में फगुआ की बयार बहने लगी है. होली (Holi 2022) को लेकर बाजार सजने लगा है. इस बाजार में लोगों को मैजिक आइस रंग, मोदी-योगीराज पिचकारी, यूक्रेन स्पेशल मशीनगन व अबीर सिलिंडर खूब भा रहा है. थोक दुकानों में होली की रौनक दिखने लगी है.
बाजार में फगुआ की बयार:बाजार में कहीं तरह-तरह के रंग-पिचकारी तो कहीं बच्चों के लिए डिजाइनदार धोती-कुरता सेट को सजाने की तैयारी शुरू हो गयी है. कहीं खाद्यान्न, मेवा व मसाला की दुकानें सज गयी है. नये-नये आंचलिक भाषा में फगुआ गीत लोगों को लुभा रहा है. इससे बाजार में फगुआ की बयार बहने लगी है. मेवा कारोबारियों की मानें तो होली को लेकर मांग बढ़ना तय है.
20 फीसदी तक महंगाई की मार:होली से संबंधित पिचकारी व अन्य सजावटी सामान पर 20 फीसदी तक महंगाई की मार है. दुकानदारों की मानें तो डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लेकर ट्रांसपोर्टिंग चार्ज व मजदूर का खर्च बढ़ने से महंगाई बढ़ी है.
अबीर सिलिंडर इसबार खास:भागलपुर के व्यवसायी कैलाश मावंडिया ने बताया कि इस बार बाजार में अबीर सिलिंडर, मैजिक आइस रंग, मोदी-योगीराज पिचकारी, यूक्रेन स्पेशल मशीनगन, टंकी पिचकारी बच्चे ही नहीं, बल्कि किशोर-किशोरियां भी खरीद रहे हैं. अबीर सिलिंडर में 3 किलो अबीर रहता है, जो कि आग बुझाने वाले सिलिंडर की तरह होता है. बटन दबाने के साथ फब्बारे की तरह अबीर निकलता है.
जानिये रंग-गुलाल व पिचकारी की कीमत:आर्गेनिक गुलाल 300 रुपये बॉक्स, मैजिक आइस 360 रुपये, तो मोदी-योगीराज पिचकारी 200 से 300 रुपये, टंकी वाली पिचकारी 200 से 800 रुपये, यूक्रेन स्पेशल मशीनगन 250 से 1200 रुपये में उपलब्ध है.