दरभंगा, जासं :- जिले के जाले थाना क्षेत्र के घोघराहा जाले पथ के पूर्व दिशा में सौ मीटर दूर सहसपुर चौर स्थित गेहूं के खेत में एक महिला की नृशंस हत्या कर शव को फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए हैं।
वहीं उसके हाथ पर बने गोदना के पास का चमड़ा भी काटकर हटा दिया है। महिला की उम्र 25 से 26 वर्ष के बीच आंकी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी है। सूचना पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज भेजा है। शव की पहचान कराने की दिशा में पुलिस काम कर रही है। हालांकि, देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।
बताया गया है कि रविवार को घास काटने के लिए खेतों की ओर गई थी। इस बीच ग्रामीण गुलाब सहनी के गेहूं के खेत में महिला का शव देखकर सभी सहसपुर गांव की ओर भागे। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के गांव को लोगों को मौके पर बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की। इस क्रम में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं से भी पहचान कराई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के मुताबिक शव देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त शादीशुदा महिला का गला रेत कर हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उक्त स्थल पर शव को फेंक दिया गया है। महिला के शरीर पर लाल रंग का धारीदार ब्लाउज और लाल रंग का साया, गले में लाल रंग की माला व हाथ में लाल पीली चूड़ियां मिली हैं। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव की पहचान के साथ सारी बातें साफ हो जाएंगी। समय रहते सभी बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।