सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनका लाभ आप ले सकते हैं। दरअसल, इन योजनाओं का उद्देश्य ही ये होता है कि इनका लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं मिलकर और कई योजनाएं अलग-अलग भी चलाते हैं, जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना, बीमा पॉलिसी, मुफ्त या सस्ता राशन देना, पेंशन योजनाएं आदि शामिल हैं।
ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका नाम ई-श्रम कार्ड योजना है। इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है, और फिर उन्हें आर्थिक समेत कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जालसाज भी काफी एक्टिव हो गए हैं, और आपकी एक गलती की वजह से आपका बैंक खाता ये लोग खाली कर सकते हैं। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
फर्जी वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन न करवाएं-आपको सबसे ज्यादा ध्यान जिस बात का देना है वो ये है कि आपको किसी भी वेबसाइट या लिंक के जरिए खुद को ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं करवाना है। दरअसल, ये वेबसाइट फर्जी हो सकती है। इसलिए इस तरह की चीजों से सावधान रहें।
पीआईबी भी कर चुका है आगाह-यहां तक कि बीते दिनों प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी भी लोगों को इसको लेकर आगाह कर चुका है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर जानकारी दी गई थी कि, जालसाजों ने ई-श्रम पोर्टल से मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार की है, ताकि लोग इस वेबसाइट पर लॉगिन करें और फिर ये आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं।
कैसे लगती है चपत…?- दरअसल, जब आप किसी फर्जी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं, तो ये आपसे आपकी गोपनीय जानकारी तक आपसे दर्ज करवा लेते हैं। इसके बाद ये आपकी नाक के नीचे से आपके बैंक खाते में सेंध लगाते हैं और आपको चपत लगा देते हैं। इसलिए इनसे सावधान रहें।
तो फिर कहां से करें पंजीकरण?-लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा, तो फिर आखिर वो कहां से ई-श्रम कार्ड के लिए खुद को पंजीकरण करवाएं? ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आप श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://eshram.gov.in/ अपना पंजीकरण कर सकते हैं।