फागुन में चढ़ेगा बाबा श्याम की भक्ति का रंग

फाल्गुन मास में बाबा श्याम प्रभु को भक्ति रस से सराबोर करने के लिए हजारों श्याम भक्त उतावले हो रहे हैं। गत दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से श्रीश्याम रानी सती मंदिर ट्रस्ट में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन बृहद रूप से नहीं हो पाया था। इस बार सरकारी पाबंदियों के साथ तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

फागुन महोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पुरानी बाजार स्थित श्री श्याम रानी सती मंदिर ट्रस्ट में फाल्गुन महोत्सव की तैयारियां होने लगी है। फागुन महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए फरीदाबाद, झारखंड गिरिडीह के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। श्रीश्याम मंदिर जमुई में तीन दिवसीय फाल्गुन मेले का आयोजन 13 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा ।

इस आशय की जानकारी देते हुए श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय बालोदिया ने बताया कि तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव की शुरुआत बाबा श्याम दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन से की जाएगी। महोत्सव के प्रथम दिन 13 मार्च को निशान पूजन की जाएगी, 14 मार्च को निशान शोभा यात्रा व 15 मार्च को बारस की धोक एवं महाप्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

फाल्गुन महोत्सव में निशान ध्वज के साथ बाबा श्याम के जयकारे लगाते महिला व पुरुष श्याम भक्तों की कतार भी दिखेगी। निशान शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान फरीदाबाद से आए हेमंत सोना ग्रुप एवं गिरिडीह झारखंड से आए भोला भांगड़ा ग्रुप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मारवाड़ी समाज के महिला एवं पुरुष निशान ध्वज श्री श्याम रानी सती श्याम बाबा के दरबार से निकलकर पैदल नगर भ्रमण करते हुए बाबा श्याम प्रभु के मंदिर परिसर में चढ़ाएंगे।

फाल्गुन महोत्सव के दौरान बाबा के दरबार में श्रृंगार, पुष्पवर्षा, छप्पनभोग, भजन संध्या, महाप्रसाद समेत अन्य तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। महोत्सव के दूसरे दिन 14 मार्च को महोत्सव की शुरुआत बाबा श्याम दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से की जाएगी और इसके बाद कोलकाता के आमंत्रित कलाकार अभिषेक सिघल एवं रितका खन्ना एंड ग्रुप की ओर से मारवाड़ी भाषा में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करेंगे।सभी सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम पुरानी बाजार स्थित श्री श्याम रानी सती मंदिर परिसर में की जाएगी।