खुदरा महंगाई बढ़ने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA) के बकाया भुगतान पर बड़ा अपडेट आया है.
7th Pay Commission latest update: औद्योगिक कर्मचारियों की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) के बकाया भुगतान पर बड़ा अपडेट आया है. खबर है कि मोदी सरकार 18 महीने का डीए एरियर के एकमुश्त भुगतान पर सहमत हो गयी है. इस तरह कर्मचारियों को एकमुश्त 2 लाख रुपये मिल जायेंगे.
कोरोना की वजह से रुक गया था डीए भुगतान-सूत्र बता रहे हैं कि अगले वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2022 के बाद इस पर अंतिम फैसला होगा. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए भुगतान पर रोक लगा दी थी.
बजट में वित्त मंत्री ने नहीं की थी कोई घोषणा-इस तरह जनवरी 2020 से जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को डीए का भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद डीए का भुगतान शुरू कर दिया गया. कर्मचारी संगठनों की मांग है कि जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच के डीए का भी भुगतान किया जाये. यानी 18 महीने का डीए उन्हें मिलना चाहिए. बजट में ही सरकार की ओर से इस पर किसी घोषणा का इंतजार कर्मचारियों को था, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बारे में कोई घोषणा बजट में नहीं की.
सरकार के समक्ष काउंसिल ने रखी डिमांड-बावजूद इसके, कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनके बकाया डीए पर विचार करेगी और जल्द ही इसकी घोषणा भी कर देगी. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा की मानें, तो काउंसिल ने सरकार के समक्ष अपनी डिमांड रखी है. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. सूत्र बता रहे हैं कि कैबिनेट सचिव (Cabinet secretary) से भी बात हुई है.
वन टाइम DA सेटलमेंट चाहते हैं कर्मचारी-कर्मचारी संगठनों की मांग है कि महंगाई भत्ता के 18 महीने के एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाये. श्री मिश्रा ने कहा है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की मीटिंग बहुत जल्द होनी है. जब भी बैठक होगी, उसमें 18 महीने के डीए एरियर के भुगतान पर जरूर चर्चा होगी.
2 लाख रुपये मिलेगा DA एरियर-अगर डीए के एरियर भुगतान पर बात बन गयी, तो कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक का लाभ होगा. लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा. लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर मिलेंगे.
कैसे होता है डीए का कैलकुलेशन-बता दें कि महंगाई भत्ता की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है. सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA और DR मिलता है. बता दें कि औद्योगिक कर्मचारियों की खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 5.84 प्रतिशत पर पहुंच गयी. मुख्य रूप से कुछ खाने का सामान महंगा होने से महंगाई दर बढ़ी है. इससे उनके डीए में भी वृद्धि तय है