Mahashivratri 2022: दूल्हा बने महादेव,भूत पिशाच बाराती, मुजफ्फरपुर में रामभजन आश्रम से निकली शिव बारात

कलमबाग रोड स्थित आनंद भैरव दास मंदिर से भी शोभा यात्रा निकली है. यह यात्रा कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मुक्तिनाथ मंदिर, दामुचक, मझौलिया व छाता चौक होते हुए वैष्णो देवी मंदिर पहुंचेगी.

आज महाशिवरात्रि का पर्व है. मुजफ्फरपुर में रामभजन आश्रम से शिव बारात निकाली गयी है. ढोल-बाजे के साथ शिव भक्त बारात में शामिल है. महादेव दूल्हा बने हैं. भूत-पिशाच महादेव के साथ बाराती जा रहे हैं. एक दिन पहले सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव की मटकोर पूजा की गयी. विधि-विधान से पुरोहितों ने बाबा की मटकोर पूजा कर भक्तों के बीच प्रसाद बांटा.

रामभजन आश्रम से निकली शिव की भव्य बारात।रामभजन आश्रम से शिव की भव्य बारात निकली है. बारात पहले गरीबनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक गरीबनाथ की पूजा करेंगे. बरात में शिव-स्वयंवर का दृश्य आकर्षक है. इसके अलावा विभिन्न देवी और देवताओं के रूप में कलाकार शामिल है. कलमबाग रोड स्थित आनंद भैरव दास मंदिर से भी शोभा यात्रा निकली है. यह यात्रा कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मुक्तिनाथ मंदिर, दामुचक, मझौलिया व छाता चौक होते हुए वैष्णो देवी मंदिर पहुंचेगी.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

भोलेनाथ का रूद्राभिषेक और महाशृंगार भी किया गया.। महाकाल सेवा दल सरैयागंज टावर पर शिव-बरात का स्वागत पुष्पवर्षा और ठंडई पिला कर करेगा. दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि स्वागत की तैयारी की जा चुकी है. सुबह 6 बजे से दोपहर तक गरीबनाथ धाम में दल के स्वयंसेवक भक्तों को सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक के लिए मौजूद है. साहूपोखर पूजा समिति शिव-बरात मे भोलेनाथ के पांचों रूप की आरती करेगा. पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि इस दिन साहूपोखर स्थित महादेव मंदिर में भोलेनाथ का रूद्राभिषेक और महाशृंगार भी किया गया.

वन वे रहेगा गरीब नाथ मंदिर रोड । महाशिवरात्रि के अवसर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालु छाता बाजार से सुधा डेयरी होते हुए मंदिर में जल अर्पण कर बाहर निकल कर माखन शाह चौक होकर जायेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव डीएन हाई स्कूल में रहेगा. एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने सोमवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ मंदिर परिसर का जायजा लिया. एसडीओ ने कहा कि मंदिर में भीड़ नहीं लगे, इसके लिए प्रबंध किया जायेगा.