मैं अपने रूम में फंसा हूं, एक अजीब सा डर व दहशत है, यूक्रेन में फंसे युवक ने वीडियो जारी कर मांगी मदद…!

‘.. मैं अपने रुम में फंसा हूं।  चारो और बमबारी हो रही है। न मैं सो सकता हूं  और न  ही जागने की स्थिति में हूं।  एक अजीब सा डर व दहशत का माहौल है। हमेशा डर सता रहा है।  मेरे पास न  तो खाने का राशन है और न  ही पानी। चारो तरफ भागमभाग की स्थिति है। क्या करूं समझ में नहीं आ रहा है। भारत  सरकार से गुजारिश है कि वे मुझे यहां से सुरक्षित निकालकर घर पहुंचा दें।’

यह पीड़ा यूक्रेन में फंसे अररिया जिले के पलासी प्रखंड के तसोवर की है। तसोवर ने वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पलासी के कुजरी निवासी तसोवर यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हैं।

उक्रेन में फंसे तसोवर  के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी परेशान हंै।   परिजन  उनके सलामती व ठीकठाक घर वापसी की दुआएं कर रहा है। तसोवर आलम के पिता रफीक आलम ने बताया कि वे छोटे मोटे किसान हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पैसा जोड़-जोड़ कर अपने बड़े बेटे तसोवर आलम को यूक्रेन के लुगान्स स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिये भेजा था। बताया कि उनका एडमिशन पांच वर्ष पहले हुआ था। ये उनका आखिरी साल था।  लेकिन यूक्रेन के हालात देखकर उनके परिजन दहशत में हैं।

तसोवर आलम की मां हमीदा, बहन शमन व नजराना भी अपने भाई के सही सलामत लौटने की अल्लाह से दुआ मांग रही हैं । बाप व मां अपने बेटे को सही सलामत वापस लौटने की मांग केंद्र सरकार से की हैं। तसोवर के भाई मनोवर आलम, आवेश व जीजा भी सरकार से सकुशल सुरक्षित लाने की मांग की है।