नालंदा खुला विश्‍वविद्यालय में अब तक 21 हजार नामांकन, दोबारा शुरू होगी बीएड की पढ़ाई

पटना । NOU Admission Alert: नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा एवं कुलसचिव डा. घनश्याम राय के छह महीना पूरा होने पर शनिवार को विवि ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में विवि ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। बताया गया कि सत्र 2021-22 में अब तक यहां 21 हजार नामांकन हो चुका है। अभी लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं का वैलीडेशन होना बाकी है। कुलसचिव डा. घनश्याम राय ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों से शैक्षणिक गतिविधियां ठप रही।

42 नए अध्‍ययन केंद्र किए गए स्‍थापित

कुल सचिव ने बताया कि अब धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर लौट रही है। काफी संख्या में नए अध्ययन केंद्र स्थापित किए गए है। अब तक 42 नए अध्ययन केंद्र स्थापित हो चुके है। विवि मुख्यालय, अध्ययन केन्द्रों पर संगोष्ठी, परिचर्चा, जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे है। कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि पहली बार सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए संबद्ध डिग्री कालेजों में अध्ययन केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
  • एनओयू में छह माह में रिकार्ड नामांकन, दोबारा चालू होगा बीएड
  • अब तक 2021-22 सत्र में हुआ 21 हजार नामांकन
  • अगले सत्र से आरंभ होंगे एक दर्जन से अधिक नए कोर्स

नैक मूल्‍यांकन की तैयारी में जुटा विवि

बिहार के सुदूर पिछड़ा क्षेत्रों में 12 संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में अध्ययन केन्द्र स्थापित किए गए। प्रतिकुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देशन में नैक मूल्यांकन को लेकर कवायद की जा रही है। आपको बता दें कि विवि को नैक ग्रेडिंग के आधार पर ही सरकार से अनुदान मिलता है।