मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर। अगले कुछ दिनों तक आसमान पूरी तरह साफ और मौसम शुष्क रहेगा। धीरे-धीरे अब ठंड का प्रभाव भी कम होगा। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले तीन दिनों तक पछिया हवा तथा उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है।
किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए अगात सरसों की तैयार फसलोें की कटाई, झड़ाई एवं सुखाने का कार्य करें। अगात आलू की तैयार फसल की खुदाई करें। खुदाई के 15 दिनों पूर्व सिंचाई बंद कर दे। आलू की फसल जो बीज के लिए रखना चाहते हैं उसकी ऊपरी लत्तर की कटाई कर दें।