आज से समस्तीपुर-रक्सौल के लिए चलेगी एक जोड़ी डेमू ट्रेन

सीतामढ़ी। समस्तीपुर से रक्सौल के लिए गुरुवार से एक जोड़ी डेमू ट्रेन चलेगी। 17 फरवरी से सीतामढ़ी से रक्सौल की ओर सुबह 07:00 बजे 75225 / 75226 ट्रेन का प्रतिदिन परिचालन शुरू हो रहा है। अभी यह ट्रेन 05525 / 05526 ट्रेन संख्या से चलेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर – सीतामढ़ी – रक्सौल – सीतामढ़ी – समस्तीपुर के बीच चलेगी। ट्रेन समस्तीपुर से सुबह में 04:00 बजे चलकर सीतामढ़ी में 5 मिनट ठहराव के बाद सुबह 07:00 बजे रक्सौल के लिए रवाना होगी जो रक्सौल सुबह 09:40 में पहुंचेगी तथा फिर रक्सौल से संध्या 18:10 में चलकर सीतामढ़ी 19:58 में पहुंचेगी और समस्तीपुर रात्रि 23:50 में पहुंचेगी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष सह श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राजेश कुमार सुंदरका और श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष आलोक कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी महीनों से हो रही मेहनत रंग लाई है।वैसे अभी लगातार हुई मांग पर समस्तीपुर मंडल ने सीतामढ़ी होकर राजधानी एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी का प्रस्ताव रेल मुख्यालय भेजा है। सुंदरका और आलोक ने संयुक्त रूप से दैनिक जागरण के प्रति धन्यवाद किया एवं कहा कि हम इस उपलब्धि के लिए सांसद सुनील कुमार पिटू, सांसद रमा देवी, हाजीपुर रेल प्रबंधक एवं समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक के प्रति सीतामढ़ी वासियों की ओर से अभिनंदन करते हैं। सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज रूट से चलेगी अब डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सीतामढ़ी। समस्तीपुर – नरकटियागंज वाया सीतामढ़ी, रक्सौल रेलखंड पर आमान परिवर्तन तथा रेलवे विद्युतीकरण के बाद मंडल रेल प्रशासन ने मंडल द्वारा दो नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। मंडल द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी मिलते ही दोनों राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी वाया कटिहार, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनियहवा, गोरखपुर के रास्ते न्यू दिल्ली तक जाएगी। वही, दूसरी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार, जोगावन्नी, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, वया नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन का प्रस्ताव भी भेजा गया है। बता दें इस रूट से रोज 25 माल ट्रेनों की परिचालन का प्रस्ताव भी भेजा गया है। माना जा रहा है इस नई रूट से राजधानी, इंटरसिटी और माल वाहक ट्रेनों की परिचालन होने से मंडल को मुनाफे के मामले में काफी फायदा होगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join