Bihar Board 10th Exam Update बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। इस परीक्षा में कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप काफी हद तक तनावमुक्त रह सकते हैं और अच्छे नंबर भी हासिल कर सकते हैं।
Bihar Board Matric Exam Tips: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानी बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक के विज्ञान (Bihar Board 10th Exam Science Model Paper) की सैद्धांतिक परीक्षा में 80 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
इसमें कुल 40 अंकों के सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। वहीं 24 अंकों के सवाल लघु उत्तरीय एवं 16 अंकों के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होंगे। 20 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी। विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा पहले ही ली जा चुकी है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने वाली है।
40 अंकों के होंगे वस्तुनिष्ठ सवाल
मिलर स्कूल के विज्ञान शिक्षक डा. आलोक प्रकाश दिवाकर का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा में कुल 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ सवाल होंगे। इसके लिए कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से कोई 40 को ही बनाना होगा। प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। 24 अंकों के लघु एवं 16 के होंगे दीर्घ उत्तरीय सवाल 24 अंकों के लघु एवं 16 अंकों के दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा में कुल 24 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, इसमें से केवल 12 को बनाना होगा। प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं। वहीं 16 अंकों के दीर्घ उत्तरीय सवाल होंगे। इसमें से भौतिकी से एक सवाल छह अंकों के होंगे। इसके अलावा पांच अंक के एक-एक सवाल रसायन एवं जीव विज्ञान के होंगे। विज्ञान के महत्वपूर्ण टापिक- प्रकाश, विद्युत, प्रजनन, श्वसन, प्रकाश संश्लेशण, प्लास्टर आफ पेरिस, जिंक
शिक्षकों की सलाह
वर्तमान में सभी महत्वपूर्ण टापिकों का रीविजन जरूरी है।
बोर्ड के माडल पेपर से करें नियमित अभ्यास
बोर्ड से निर्धारित समय पर ही करें सवालों को हल
आसान सवालों को पहले करें हल
कहीं परेशानी होने पर अविलंब शिक्षक से संपर्क करें
परीक्षा के दौरान सबसे पहले प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें
उत्तर लिखते समय एकाग्रता बहुत जरूरी