BSEB Bihar Board Matric Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कल से, छात्र जरूर पढ़ लें ये नियम

BSEB Bihar Board Matric Exam 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कल 17 फरवरी 2022 से शुरू होने जा रही है। बिहार बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थियों को 9.20 तक अंतिम प्रवेश मिलेगा। दूसरी पाली के लिए 1.35 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा। इस कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। मैट्रिक परीक्षा ( Bihar Board 10th Exam 2022 ) 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जायेगी।

परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8 लाख 42 हजार 189 और छात्राओं की संख्या 8 लाख 06 हजार 705 है। परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जायेगी। दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में 8 लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में 8 लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रखें ख्याल

– केंद्र पर प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लेकर ही जाएं
– जूता पहन कर जा सकते हैं
– मास्क लगाकर केंद्र पर जाएं
– केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर और इरेजर लेकर नहीं जाएं
– ओएमआर सीट पर व्हाइटनर और इरेजर का इस्तेमाल नहीं करें
– दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा
– दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा

सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का मिलेगा विकल्प

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी सभी विषयों में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। इसमें वस्तुनिष्ठ के साथ विषयानिष्ठ प्रश्न शामिल हैं। जितने प्रश्न रहेंगे, उसमें हर प्रश्न का एक विकल्प रहेगा। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रति पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है।

हर केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गये हैं। प्रत्येक 25 छात्र पर एक वीक्षक होंगे। प्के पहले घोषणा पत्र लिया जायेगा।