72 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्वजन पहुंचे थाना

बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वनद्वार नवटोलिया निवासी रामाशीष सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार की हत्या मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस कार्रवाई शुरु नहीं होने से आक्रोशित स्वजनों ने सोमवार को नगर थाना पहुंच कार्रवाई की मांग की। स्वजनों से मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष रामनिवास ने मृतक के मोबाइल डिटेल निकालने व मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है।

बताते चलें कि शनिवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने बमबम का शव मंडल कारा के समीप एनएच-31 किनारे से बरामद किया था। स्वजनों ने गांव में चल रहे एक मांगलिक भोज कार्यक्रम के दौरान देर रात दो बजे युवक के गायब होने की बात कहते हुए गांव की ही एक महिला समेत चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। स्वजनों व ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव की ही एक महिला नीलम देवी, पुत्र कन्हैया कुमार, जयंत कुमार समेत चार को नामजद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पीट कर हत्या करने के बाद शव को अहले सुबह एनएच-31 किनारे फेंक दिया गया। हत्या में संलिप्त लोगों ने शातिराना अंदाज में गांव में लगे दो सीसीटीवी कैमरे को भी गायब कर दिया है।

कहते हैं अनुसंधानकर्ता: इस संबंध में कांड के अनुसंधानकर्ता वरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया है। मृतक के गांव व शव बरामदगी स्थल तक जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। आरोपित भी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join