Bihar MLC Election: आरजेडी ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

Bihar MLC Election:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आरजेडी नेतृत्व की तरफ से उम्मीदवारों के नामों को ऐलान कर दिया गया। राजद की ओर से 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आरजेडी ने 21 में से एक सीट सीपीआई को दी है। नवादा,पूर्णिया और समस्तीपुर पर राजद ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

बताया जाता है कि आरजेडी ने कांग्रेस के लिए 3 सीटें छोड़ दी है। गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के साथ समझौता नहीं होने पर कांग्रेस अलग होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

– पटना से कार्तिकेय कुमार
– भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट
– गया से रिंकू यादव
– नालंदा से बीरन यादव
– रोहतास-कैमूर से श्री कृष्ण सिंह
– औरंगाबाद से अनुज सिंह
– सारण से सुधांशु रंजन पांडेय
– सीवान से विनोद जायसवाल 
– दरभंगा से उदय शंकर यादव 
– पूर्वी चंपारण से बबलू देव 
–  पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार
– मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह
– वैशाली से सुबोध राय
– सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर
– मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह 
– कटिहार से कुंदन सिंह 
– सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह
– मधुबनी से मेराज आलम
– गोपालगंज से दिलीप सिंह 
– बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव 
– भागलपुर सीट संजय यादव (सीपीआई)

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join