कैमूर में दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में लगी आग, जिंदा जले मालिक व ड्राइवर

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के पास जीटी रोड पर शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रकों की भीषण टक्कर में आग लग गयी। इसमें एक ट्रक में बैठे मालिक व चालक जिंदा जल गये। आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा। बाद जले हुए शवों को ट्रक का केबिन काटकर निकाला गया। ट्रक में रखे सारे दस्तावेज जल जाने के कारण मृतकों की पहचान मुश्किल हो गयी थी। कुदरा पुलिस ने काफी मषक्कत के बाद ट्रक के नंबर से मृतकों की पहचान की।

बताया जाता है कि जीटी रोड पर सासाराम की तरफ से बालू लदा ट्रक मोहनियां की तरफ जा रहा था। उक्त स्थान पर बालू लदे ट्रक का गुल्ला अचानक टूट गया। इससे ट्रक रुक गया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने ही जोरदार टक्कर मार दी। इससे कोयला लदे ट्रक में भीषण आग लग गयी। मृतकों की पहचान के बाद पता चला कि कोयला लदे ट्रक में बैठा उसका मालिक था जो झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा का संजय पासी तथा दूसरा चालक झारखंड के ही धनबाद जिले के खोराबेरा निवासी रघुनाथ महतो था।

डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि आग लगने के बाद केबिन का पूरा हिस्सा जल चुका था। इसमें रखे सारे दस्तावेज राख हो चुके थे। इसलिए मृतकों की पहचान करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। पुलिस ने ट्रक के नंबर से काफी मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान की। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Source-hindustan