CICSE Result: 10वीं व 12वीं के पहले सत्र का रिजल्ट आज, जानिए बिहार के 17 स्‍कूलों के 14 हजार परीक्षार्थी कैसे देखें नतीजे

CISCE 10-12 Result Date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) आज आइसीएसई और आइएससी के पहले सेमेस्‍टर की परीक्षाओं के रिजल्‍ट (सीआइएससीई 10वीं व 12वीं रिजल्‍ट) जारी करने जा रहा है। बिहार के 17 स्‍कूलों के 14 हजार परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं। रिजल्‍ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जारी किए जाएंगे। छात्र इसे आनलाइन देख सकते हैं, जिसके लिए उन्‍हें यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा। विदित हो कि सीआइएससीई ने 10वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा 29 नवंबर से 16 दिसंबर, 2021 तक तो 12वीं के पहले सेमेस्‍टर की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की थी।

पहले सेमेस्‍टर का रिजल्ट सुबह 10 बजे होगा जारी

मिली जानकारी के अनुसार 10वीं व 12वीं के पहले सेमेस्‍टर की परीक्षा का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे जारी होने की उम्मीद है। पटना जोन में आइसीएसई बोर्ड के 17 स्कूल हैं, जिनके करीब आठ हजार परीक्षार्थी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं। काउंसिल के जोन को-आर्डिनेटर एवं डान बास्को स्‍कूल की प्राचार्य मेरी अल्फांसों ने बताया कि पटना जोन में कुल 17 स्कूल हैं, जिनमें सात को 12वीं के लिए मान्यता प्राप्त हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

काउंसिल की वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्‍ट, जानिए

पटना जोन में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 12वीं की परीक्षा में करीब चार हजार तो 10वीं की परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वे अपना रिजल्‍ट काउंसिल की वेबसाइट cisce.org एवं results.cisce.org पर देख सकते हैं। इसके लिए छात्र का स्टूडेंट यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा।

  • काउंसिल की वेबसाइट cisce.org परजाने पर होम पेज पर ‘सेमेस्टर 1 परीक्षा रिजल्ट 2022 खुलेगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब पाठ्यक्रम का चयन करें तथा यूआईडी व इंडेक्स नंबर दर्ज करें। दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें। इसके बाद सबमिट या प्रिंट बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्‍क्रीन पर अपेक्षित रिजल्‍ट आ जाएगा।

मोबाइल एसएमएस से भी देख सकते हैं रिजल्ट

आप मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए एसएमएस CISCE लिख कर 09248082883 नंबर पर भेजें।

सीबीएसई के पहले टर्म का रिजल्‍ट भी फरवरी में

विदित हो कि सीबीएसई ने भी पहले टर्म की परीक्षाएं ली हैं, लेकिन इसके रिजल्‍ट को लेकर फिलहाल असमंजस के हालात हैं। पहले अनुमान था कि बोर्ड इसे जनवरी के अंत तक जारी कर देगा। अब माना जा रहा है कि बोर्ड इसे फरवरी में रिजल्ट जारी कर देगा। दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी।