मंत्री सम्राट चौधरी का ऐलान- पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा बाडीगार्ड, रख सकते हैं लाइसेंसी हथियार

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ऐलान करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उनकी मांग पर बाडीगार्ड दिया जाएगा। पंचायती प्रतिनिधि अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ लाइसेंसी हथियार भी रख सकते हैं.।

 पंचायत प्रतिनिधियो की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। पंचायत प्रतिनिधि खुद की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से बाडीगार्ड की मांग कर सकते है। जांच के बाद संबंधित जन प्रतिनिधी किसी मामले में आरोपित नहीं है, तो छह माह के लिए बाडीगार्ड उपलब्ध कराया जा सकता है। यह जानकारी शनिवार को परिसदन में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने संवादाताओं से बातचीत में दी।

 मंत्री ने कहा पंचायत प्रतिनिधी अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए लाइसेंसी हथियार रख सकते है। जिलाधिकारी के यहां आवेदन करें, समूचित जांच के बाद हथियार का लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने कहा कि 23 दिसंबर धरहरा प्रखंड के आजिमगंज पंचायत के मुखिया परमांनंद टुड्डू की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी। कई नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन माह के अंदर स्पीड ट्रायल चलाकर कड़ी सजा मिले, इसकी मांग न्यायालय से की जाएगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अंगिका भाषा में बच्चे करेंगें टीवी पर पढ़ाई

पंचायती राज मत्री ने बताया केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना के तहत एक चैनल, एक क्लास योजना का विस्तार करने का प्रावधान दिया गया है। 200 ई-विद्या चैनल खोले जाएंगे इसमें कक्षा पहली से लेकर 12 वी तक के बच्चे आनलाइन और डिजिटल फार्म में पढ़ सकते है। इससे मैथली, भोजपुरी और अंगिका जैसी क्षेत्रीय भाषा के विकास में बड़ी मदद मिलेगी। मुंगेर की भाषा अंगिका है, ऐसे में नौनिहालों को फायदा पहुंचेगा।