Bihar News: प्राइमरी के स्टूडेंट्स के लिए अलग से होंगे रीडिंग क्लास, ऑफलाइन मोड में होगी वार्षिक परीक्षा

स्कूल प्रबंधकों को उम्मीद है कि सात फरवरी से स्कूलों में ऑफलाइन क्लास शुरू कर दी जायेगी. ऑफलाइन क्लास शुरू होने को लेकर स्कूलों द्वारा निर्णय लिया जा रहा है कि वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही कंडक्ट करायी जाये.

 कोरोना की तीसरी लहर की वजह से स्कूली बच्चों का ऑनलाइन क्लास जारी है. इससे पहले भी कोरोना के दूसरे वेव में महीनों बच्चों का ऑफलाइन क्लास बंद हुआ था. ऑनलाइन क्लास में शिक्षक बच्चों को पढ़ा तो रहे हैं, मगर खासकर छोटे बच्चों की किताबें पढ़ने की आदत छूट गयी है. बच्चों को शब्दों के उच्चारण में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए स्कूल खोलने के बाद 100 डेज रीडिंग चैलेंज क्लास की शुरुआत की जायेगी.

यह कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों के लिए शुरू होगा. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले ऑनलाइन क्लास में भी प्राइमरी के बच्चों के लिए 100 डेज रीडिंग चैलेंज क्लास चलेंगे. बच्चों के रीडिंग स्किल में सुधार होते देख इसे जारी रखा जायेगा.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ऑनलाइन क्लास से रीडिंग स्किल हुई कम

संत डोमेनिक सेवियोज हाइ स्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने बताया कि कई अभिभावकों ने कहा है कि ऑनलाइन क्लास की वजह से बच्चों की रीडिंग स्किल कम हुई है. इसी को देखते हुए 20 मिनट रीडिंग के लिए रखे जायेंगे.

ऑफलाइन मोड में होगी स्कूल की वार्षिक परीक्षा

स्कूल प्रबंधकों को उम्मीद है कि सात फरवरी से स्कूलों में ऑफलाइन क्लास शुरू कर दी जायेगी. ऑफलाइन क्लास शुरू होने को लेकर स्कूलों द्वारा निर्णय लिया जा रहा है कि वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही कंडक्ट करायी जाये. विभिन्न स्कूलों ने परीक्षा को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया है. स्कूल ने कहा है कि जो छात्र कोरोना संक्रमित होंगे या बीमार होंगे, वे ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ऐसे छात्र लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना देंगे.

इन स्कूलों ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल

संत जेवियर्स हाइ स्कूल में 21 फरवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू की जायेगी. वहीं कार्मेल हाइ स्कूल में 18 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी. इसके अलावा सीबीएसइ की टर्म-2 और सीआइएससीइ की सेमेस्टर-2 की परीक्षा मार्च और अप्रैल में होनी है. ऐसे में स्कूल वार्षिक परीक्षा फरवरी महीने में ही कंडक्ट करायेगा.