सीतामढ़ी। वेतन में की गई कटौती के विरोध में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के सभी एटीएम के गार्ड गुरुवार को हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे शहर स्थित एसबीआइ के सभी एटीएम सेवा ठप हो गई है। हड़ताल पर गए एटीएम गार्ड ने इस बाबत एसबीआइ के शाखा प्रबंधक को दिए आवेदन में कहा है कि वर्ष 2008 से एसआइएस कंपनी के माध्यम से उन सभी को एसबीआइ के एटीएम पर गार्ड के रूप में तैनाती की गई थी। उस समय सिर्फ 2200 रुपये महीना दिया जा रहा था।
धीरे-धीरे इसमें बढ़ोत्तरी की गई और 2012 में छह हजार रुपये निर्धारित किया गया। उसके बाद 2016 में 13 हजार रुपये वेतन निर्धारित किया गया। 2020 में एसआइएस का कार्यकाल समाप्त हो गया। उसके बाद बीआइएस कंपनी कार्य करने लगी। इस कंपनी द्वारा हमलोगों का वेतन 14815 रुपये निर्धारित किया गया। 31 जनवरी 2022 को बीआइएस कंपनी का कार्यकाल समाप्त कर दिया गया। यह एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेवारी कोर ग्रुप को दिया गया।
कोर ग्रुप द्वारा एटीएम गार्ड के रूप में कार्यरत सभी गार्ड का वेतन 9 हजार करने की बात कही जा रही है। वेतन कम करने के कारण के बारे में कोर ग्रुप कंपनी द्वारा कुछ भी सही से नहीं बताया जा रहा है। अभी हमलोग एटीएम गार्ड के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन किस कंपनी के अधीन हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। इसको लेकर एसबीआइ के सभी गार्ड हड़ताल पर हैं। आवेदन पर गार्ड मनोज, आलोक कुमार, अनिल कुमार, सुबोध कुमार राय, राजीव रंजन, ओमप्रकाश मेहता, जय प्रकाश ठाकुर, अवधेश कुमार राउत, अशोक कुमार आदि के हस्ताक्षर है।