बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर: पैट- 2020 का संशोधित परिणाम तैयार, कुलपति के आदेश का इंतजार

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पैट-2020 का संशोधित परिणाम तैयार कर लिया गया है। कुलपति की ओर से अनुमति मिलने के बाद 10 फरवरी से पूर्व इसे जारी किया जाएगा। विवि की ओर से बताया गया कि जिन विषयों में अभ्यर्थियों की ओर से प्रश्नों पर आपत्ति की गई थी। कुलपति के निर्देश पर उन विषयों में तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की कमेटी ने प्रश्नपत्रों का अध्ययन किया। दो-तीन विषयों में अभ्यर्थियों की आपत्ति सही पाई गई। विशेषज्ञों की सलाह पर उन प्रश्नों के बदले सभी अभ्यर्थियों को औसत अंक दे दिए गए हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी एक या दो अंक से पैट-2020 में सफल नहीं हो सके थे उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं तीन-चार विषयों में अभ्यर्थियों की ओर से प्रश्नों को गलत बताने पर विशेषज्ञ संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने प्रश्नों को देखने के बाद बताया कि ये प्रश्न सही हैं।

1414 सीटों के लिए हुई थी पैट, सितंबर में आया था परिणाम

पैट-2020 का आयोजन 25 अगस्त को किया गया था। इसमें छह केंद्रों पर चार हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पैट-2020 का परिणाम एक सितंबर को जारी किया गया था। परिणाम जारी करने के बाद सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि नियम के विरुद्ध परिणाम जारी किया गया है। वहीं पैट परीक्षा में धांधली का भी आरोप लगाया था। इसपर विवि प्रशासन ने कहा था कि परीक्षा नियमानुसार आयोजित की गई है। बाद में अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन करने के बाद आपत्ति के आधार पर दूसरे विवि से विशेषज्ञों को बुलाकर प्रश्नों की जांच कराई गई। इसके बाद पांच महीने से अभ्यर्थी संशोधित परिणाम जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बीआरएबीयू पैट-2020 के नोडल पदाधिकारी डा.प्रमोद कुमार ने कहा कि पैट का संशोधित परिणाम तैयार कर लिया गया है। सभी विषयों के लिए बाहर के विवि से तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की कमेटी ने प्रश्नों को देखा। कुछ विषयों में अभ्यर्थियों की ओर से की गई आपत्ति पर विचार किया गया है। ऐसे में कम अंक से अनुत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। कुलपति के आदेश के बाद शीघ्र परिणाम जारी किया जाएगा।