मोतिहारी। शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर पांच लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने इस घटना को एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) के संचालक के साथ अंजाम दिया है। लूट की सूचना पर छतौनी थाना की पुलिस तथा तकनीकी सेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सीएससी के संचालक दीपक कुमार छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा चीनी मिल के पास से बैग में पांच लाख रुपये भरकर बैंक में ले जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के भय दिखाकर रुपये लूट लिए और फरार हो गए। छतौनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान ने बताया कि बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस पीछा कर रही है। पुलिस अधीक्षक डा कुमार आशीष के निर्देश पर पूरे शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी व वाहन जांच की जा रही है।
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट, जांच का आदेश
मुजफ़्फरपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कराया गया है। बताया गया कि पुलिस को खुफिया विभाग से गणतंत्र दिवस पर नक्सल घटनाओं की आशंका जताते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है। इसलिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया अलर्ट के बाद मुख्यालय से सभी थानों को अपने क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि भीड़ वाले जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही औचक रूप से संदिग्धों की धर-पकड़ को होटलों व अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाने को आदेश दिया गया है।
अहियापुर में शराब के साथ पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने की पुलिस ने अखाड़ाघाट बांध रोड में छापेमारी कर एक गुमटी से शराब बेच रहे हथौड़ी के महेश राय व अखाड़ाघाट अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर वहां से 16 लीटर शराब जब्त की गई। इसी इलाके के शेखपुर में अंडा दुकान की आड़ में शराब बेच रहे श्रवण साह को पकड़ा गया। उसके दुकान से तीन लीटर मिलावटी शराब जब्त की गई। इसके अलावा अहियापुर पुलिस ने कोल्लहुआ पैगंबरपुर से 37 लीटर शराब के साथ कांटी इलाके के सुरेश पासवान व विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों काफी दिनों से शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं। पुलिस इन दोनों के पूर्व के रिकार्ड को भी खंगाल रही है। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।