बिहार के दक्षिणी हिस्से में कुछ इलाकों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान बढ़ कर 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को यहां पारा 4.6 तक गिर गया था. न्यूनतम पारा में सात डिग्री की यह उछाल मौसमी दशा के हिसाब से बेहद असमान्य माना जा रहा है. अगले 48 घंटे बिहार के मौसम में फिर बदलाव होने जा रहा है.
बारिश और तेज हवा की आशंका
कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर की एक-दो जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी पड़ने की आशंका है. आइएमडी के मुताबिक 21 जनवरी को दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ कुछ एक जगहों पर बारिश हो सकती है. 23 जनवरी को बिहार के ओलावृष्टि और तेज हवाओं की गिरफ्त में आने की आशंका है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसके बाद फिर ठंड बढ़ेगी.
24 घंटे में तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा संभव
पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से कम ही है. अगले 24 घंटे में इसमें दो से चार डिग्री का इजाफा संभव है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आठ या इससे कम तापमान 10 से अधिक जिलों में रहा. इनमें मुख्य रूप से पटना, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, बांका और पूसा शामिल हैं. शुक्रवार को छपरा और समस्तीपर(पूसा ) प्रदेश में सबसे ठंडे स्थान रहे.
पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम
आइएमडी के मुताबिक पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में करीब चार से पांच डिग्री की वृद्धि दर्ज हुई है. गया में न्यूनतम तापमान पिछले रोज की तुलना में सात डिग्री बढ़कर 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
गया समेत अन्य शहरों का तापमान
गया का अधिकतम 22.7 डिग्री रहा. भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 8.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पूर्णिया का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.5 डिग्री दर्ज किया गया.
Source Prabhat khabar