पटना । School on Mobile: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने एक अच्छी पहल की है। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने पर सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल ऑन मोबाइल अभियान शुरू किया है। यह अभियान कल यानी मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा। स्कूल ऑन मोबाइल अभियान से राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवी से दसवीं तक के बच्चे जुड़ सकते हैं। इस अभियान के माध्यम से फेसबुक से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ आनलाइन क्लास की सुविधा कम ही मिल पाती है। इसमें एक बड़ी दिक्कत उनके पास आनलाइन क्लास के लिए जरूरी गैजेट्स का नहीं होना है।
बांका के शिक्षक उमाकांत को सौंपी गई है जिम्मेदारी
इस अभियान से राज्य की 50 से अधिक शिक्षक जुड़ेंगे। यह प्रतिदिन 3 घंटे संचालित होगा। टीचर ऑफ स्कूल के संस्थापक शिव कुमार का कहना है कि जब से कोरोनावायरस का संक्रमण शुरू हुआ, तभी से स्कूल बंद होने पर स्कूल ऑन मोबाइल का संचालन किया जाता है। इस अभियान के संचालन की जिम्मेवारी बांका के शिक्षक उमाकांत कुमार को सौंपी गई है।
50 शिक्षकों की टीम करेगी अभियान में सहयोग
उन्हीं के नेतृत्व में 50 शिक्षकों की टीम इस अभियान में अपना सहयोग देगी। अब देखना है कि इस अभियान से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कितने बच्चे जुड़ पाते हैं। इस अभियान से जुड़े शिक्षक बच्चों एवं अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने के लिए भी सक्रिय हैं।