Breaking News: 15%वेतन वृद्धि को लेकर नियोजित शिक्षको के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव..

नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है तथा केवल अभी डाटा अपलोड DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है | तत्पश्चात Data का verification DPO (Establishment) कार्यालय से पूर्ण होने के पश्चात नियोजित शिक्षक अपने UAN No, Aadhaar No and DOB से pay Fixation संबंधित जानकारी को देख सकते है | शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्धारित समय के अंदर Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट https://education.bih.nic.in/ के माध्यम से online दर्ज करा सकते है | जिसका निराकरण DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा तथा इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी | निराकरण के पश्चात ही Pay Slip Generate किया जाएगा | Pay Slip को DPO (Establishment) के द्वारा Digitally Sign करने पर ही मान्य समझा जाएगा | Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न कर दिया जायेगा तथा सैलरी बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी |

नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया:-

1:- DPO (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का uploading |

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

2:- आधार वेरिफिकेशन तथा DPO (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का verification |

3:- नियोजित शिक्षक अपने UAN No, Aadhaar No and DOB से pay Fixation संबंधित जानकारी का वेरिफिकेशन।

4:- Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट के माध्यम से online दर्ज करेंगे |

5:- DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से दावा/ आपत्ति का निराकरण किया जाएगा |

6:- DPO (Establishment) द्वारा Pay Slip Generate तथा Digitally Sign करना |

7:- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न करना |

8:- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक को ऑनलाइन उपलब्ध कराना |