नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है तथा केवल अभी डाटा अपलोड DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है | तत्पश्चात Data का verification DPO (Establishment) कार्यालय से पूर्ण होने के पश्चात नियोजित शिक्षक अपने UAN No, Aadhaar No and DOB से pay Fixation संबंधित जानकारी को देख सकते है | शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्धारित समय के अंदर Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट https://education.bih.nic.in/ के माध्यम से online दर्ज करा सकते है | जिसका निराकरण DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा तथा इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी | निराकरण के पश्चात ही Pay Slip Generate किया जाएगा | Pay Slip को DPO (Establishment) के द्वारा Digitally Sign करने पर ही मान्य समझा जाएगा | Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न कर दिया जायेगा तथा सैलरी बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी |
नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया:-
1:- DPO (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का uploading |
2:- आधार वेरिफिकेशन तथा DPO (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का verification |
3:- नियोजित शिक्षक अपने UAN No, Aadhaar No and DOB से pay Fixation संबंधित जानकारी का वेरिफिकेशन।
4:- Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट के माध्यम से online दर्ज करेंगे |
5:- DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से दावा/ आपत्ति का निराकरण किया जाएगा |
6:- DPO (Establishment) द्वारा Pay Slip Generate तथा Digitally Sign करना |
7:- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न करना |
8:- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक को ऑनलाइन उपलब्ध कराना |