दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड सत्र 2018-21 के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। दोनों संकायों में पेंडिंग रिजल्ट की संख्या तीन हजार है। रिजल्ट में सुधार को लेकर विश्वविद्यालय स्थित धरना स्थल पर छात्रों का अनशन शुरू है।
वहीं रिजल्ट पेंङ्क्षडग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया है कि प्रथम और द्वितीय खंड की परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्तीर्णता की स्थिति में इन सभी लंबित परिणामों को घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थियों द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको लेकर तीन सदस्यीय कमेटी भी बना दी है। कमेटी में प्रतिकुलपति को चेयरमैन बनाया गया है। जबकि विज्ञान और मानविकी के डीन को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को छात्रों द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच कर पांच दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है।
साइंस संकाय में 2506 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग
स्नातक तृतीय खंड सत्र 2018-21 के विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम काफी विलंब से 30 दिसंबर को प्रकाशित किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए 19418 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 19185 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम श्रेणी से 9590 और द्वितीय श्रेणी से 4640 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। वहीं 2506 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंङ्क्षडग बताया जा रहा है।
वाणिज्य संकाय में 601 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग
प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठन का आदेश
दरभंगा। कुशेश्वरस्थान में फर्जी शिक्षक नियोजन के मामले में प्रशासनिक शिकंजा कसने लगा है। मामले में रमेश पोद्दार, दिलीप कुमार और मनीषा कुमारी के फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा अनुसूचित जाति के प्रधान शिक्षक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। इसके अलावा तीनों शिक्षकों का फाइल फोल्डर भी निगरानी जांच के लिए अबतक निगरानी को उपलब्ध नहीं कराया गया है।