Corona Alert ..! पटना, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में आए बिहार में पिछले 24 घंटे में 1659 से ज्यादा करोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3697 हो गई है। अब तक 63 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमितों में ज्यादातर 70 साल से ऊपर के लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में बिहार देश में नौवें स्थान पर है. सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर दिल्ली, चौथे पर केरल, पांचवें पर तमिलनाडु, छठे पर झारखंड, सातवें पर कर्नाटक, आठवें पर गुजरात है।
पटना जिले में मिले 1015 पॉजिटिव
बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1015 संक्रमित पटना जिले में मिले हैं. दूसरा नंबर गया जिले में 168, मुजफ्फरपुर में 59, जहानाबाद जिले में 45, नालंदा में 38, बेगूसराय में 32 और दरभंगा में 23 है. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले 19 संक्रमित मिले हैं। जिन दस या इससे अधिक जिलों में संक्रमित मिले हैं, उनमें से 14 वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सारण, समस्तीपुर, रोहतास, मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, भोजपुर, भागलपुर और औरंगाबाद में संक्रमित पाए गए हैं.
एनएमसीएच अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत 111 कोरोना पॉजिटिव
कोरोना विस्फोट का केंद्र बना नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, 20 डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित 111 लोगों की प्रो. कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पटना के 266 लोगों के सैंपल का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. इनमें से 111 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से एनएमसीएच में आए कुल 1724 सैंपल के कोरोना टेस्ट में 118 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ज्यादातर पॉजिटिव डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपने घरों में क्वारंटाइन हैं।