अनुमंडल पदाधिकारी के वेश्म में गुरुवार को दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर अनुमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाने और कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है। लोगों को जागरूक कर ही इसपर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने टास्क फोर्स में शामिल सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी सदस्य लोगों में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज लेने देने पर पूरी तरह प्रतिबंध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
वहीं, स्टेट कोआर्डिनेटर एक्शन ऐड शरद कुमारी ने कहा कि सरकार बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के रोकथाम को लेकर कई कारगर प्रयास कर रही है। हमें भी समाज में अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी होगी और यह तब संभव होगा जब समाज का बुद्धिजीवी तबका इसे गंभीरता से लेकर सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए इस दिशा में लोगों को इस कुरीति के प्रति समझाने का प्रयास करेंगे। बैठक के दौरान बाल विवाह व दहेज प्रथा रोकने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में आगामी होने वाले कार्यक्रम की समय सीमा भी तय की गई।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर, जिला कोआर्डिनेटर दानिश, ब्लाक कोआर्डिनेटर पंकज कुमार, मनोज रोशन, कुमार करण लड्डू, सतीश कुमार आलोक, मुनरी देवी, प्रतिमा देवी, छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।