लखीसराय : नए साल में सहरसा में होने वाले राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के लिए लखीसराय जिले के प्रतिभागियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। नगर भवन में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तीन सदस्यीय निर्णायकों ने श्रेष्ठ प्रतिभा के आधार पर सभी विधाओं में कलाकारों का चयन किया है।
बुधवार की शाम सभी चयनित प्रतिभागियों के नामों की घोषणा भी डीईओ अश्वनी कुमार की मौजदूगी में नगर भवन में कर दी गई है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को मोमेंटों, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। —–(लिस्ट) राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयनित कलाकार समूह लोक नृत्य – अंकिता कुमारी ग्रुप, उच्च विद्यालय बड़हिया समूह गायन – पार्थ सरकार, बालिका विद्यापीठ, लखीसराय लोक गीत एकल – जागृति कुमारी, गुरुकुल संगीत महाविद्यालय सूर्यगढ़ा सुगम संगीत – अमित कुमार एमी, मोहनकुंडी, चानन लघु नाटक – रूपेश कुमार ग्रुप, नया बाजार लखीसराय शास्त्रीय गायन एकल – लक्ष्मी कुमारी, पश्चिमी कार्यानंद नगर, लखीसराय लोक गाथा – नरेश कुमार, संगीत शिक्षक, उच्च विद्यालय बड़हिया शास्त्रीय वादन तबला – आर्यन कुमार, रामगढ़ चौक शास्त्रीय वादन गिटार – चंदन कुमार, अभयपुर हारमोनियम वादन सुगम – अभिजीत कुमार, सूर्यगढ़ा शास्त्रीय नृत्य कत्थक – आसना सिन्हा, पीरी बाजार, घोसैठ वक्तृता – प्रीति कुमारी, महसोरा चित्रकला – स्वाति भगत, बालिका विद्यापीठ, लखीसराय मूर्तिकला – प्रेम प्रतिज्ञा, किऊल हस्तकला – सूरज कुमार, लखीसराय छायाचित्र – विजेता सिंह, बालिका विद्यापीठ लखीसराय