बिहार में शराब पीकर शख्‍स ने लोगों को दी न पीने की नसीहतें, खुद को पुलिस के हवाले कर कीं अजीब हरकतें

बिहार में शराबबंदी : बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत पसिया गांव में देर शाम को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। बिहार में जारी शराबबंदी के बीच एक शराबी ने जमकर शराब पी। इसके बाद पुलिस को फोन लगाकर अपनी ही चुगली कर दी।

पुलिस जीप में भी जाकर खुद ही बैठ गया। ग्रामीणों ने बताया कि विवेकानंद दिन में बांका के आरएमके मैदान में होमगार्ड बहाली के लिए गया था। दौड़ में वह असफल हो गया। इसके बाद वह शाम में घर पहुंचा और जमकर शराब पी ली।

शराब के नशे में वह ग्रामीणों को शराब नहीं पीने की नसीहत देने लगा। शराब के नुकसान बताने लगा। यह भी बताया कि राज्य में शराबबंदी लागू है। इस कारण शराब पीना गैरकानूनी है। यदि किसी ने गांव में शराब पीने की हिमाकत की तो वह पुलिस को फोन कर उसे पकड़वा देगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उसने लोगों को जमकर धमकाया कि यदि किसी ने शराब को हाथ लगाया तो उसका घर-परिवार चौपट हो जाएगा। स्वास्थ्य खराब होगा, लिवर-किडनी फेल हो जाएगी। शराबी ने नसीहत देते हुए आगे कहा कि शराब पीने से आदमी घिसट-घिसटकर मर जाएगा।

इसी दौरान उसने 100 नंबर पर पुलिस को फोन लगा दिया। साफ बता दिया कि उसने शराब का सेवन किया है। पुलिस जब उसे लेने वहां पहुंची तो वह खुद गेट खोलकर पुलिस वाहन में बैठ गया। पुलिस ने मेडिकल चेकअप करवाया तो शराब पीने की पुष्टि भी हो गई। उसे थाना लाया गया। यहां उसने हाजत में घुसने से इन्कार कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह उसे हाजत में डाला। यहां भी उसकी नसीहतें जारी रहीं। पुलिस भी उसकी हरकतों से परेशान हो गई। कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इस कारण रातभर पुलिस सक्रिय रही। मंगलवार सुबह उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि विवेकानंद की हरकतें अजीब थीं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।