प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध खनन जारी, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित बालू घाटों पर बालू तस्करों की सक्रियता से अवैध खनन का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने बीरमां एवं भदरिया बालू घाट पर छापामारी कर बीरमां गांव निवासी अमृत सिंह एवं भदरिया गांव के पांडव मंडल को गिरफ्तार किया है।

खासकर इन दिनों वासूदेवपुर पूर्वी एवं पश्चिमी टोला, राजापुर, खंजरपुर, भदरिया एवं मादाचक अवैध बालू खनन का केंद्र बिदु बना हुआ है। जिसमें इन सभी बालू घाट में मादाचक को छोड़ कर अन्य सभी बालू घाट से अवैध खनन के पिछे बादशाहगंज गांव के एक बालू माफिया की सक्रियता बढ़ गई है। कई लोगों ने बताया कि बीरमां एवं राजापुर व खंजरपुर घाट से लगभग एक सौ से अधिक ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जाता है। जिसमें से अधिकांश से बादशाहगंज गांव के बालू तस्कर प्रति ट्रैक्टर डेढ़ हजार रूपया वसूल करता है।

इन बालू तस्करों के साथ एक भागलपुर जिला का भी बालू तस्कर है जो फिलवक्त स्थाई रूप से भदरिया पंचायत के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रहता है। आखिरकार इन बालू तस्करों के पीछे किसका हाथ है। चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी तरह मादाचक घाट से शातिर बालू तस्कर प्रशासन को आंख में धूल झोंकने के लिए फर्जी चलान के सहारे दिन भर ट्रैक्टर का परिचालन कर रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नदी से बालू खनन कर मादाचक, कठैल सहित आसपास के गांव के सड़क किनारे या फिर किसी सरकारी जमीन या देवस्थान में बालू डंप कर रखते हैं । इधर, थानाध्यक्ष मु. सफदर अली ने बताया कि प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

प्रखंड के शिकानपुर गांव पहाड़ी के पास खनन विभाग की टीम ने डंप 6000 सीएफटी बालू जब्त किया है। खनन निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि जब्त बालू की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। बताया कि इस धंधे के कारोबारियों की पहचान की जा रही है। बताया कि डीएम एवं एसपी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इधर,प्रतिबंधित मझौनी चांदन नदी घाट से बालू कारोबारी द्वारा तटबंध काटकर बालू का अवैध उत्खनन जारी है। इसमें आसपास गांवों के बालू धंधेबाज सक्रिय हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस घाट से प्रतिदिन दर्जनभर ट्रैक्टर ट्रेलर के माध्यम से बालू कारोबारी बालू उठाव कर रहे हैं। इसके अलावा मझौनी नहर पर बालू डंपिग किया जा रहा है। इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जबकि सरकार द्वारा हर हाल में अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने कहा गया है। परंतु यहां ऐसा नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीड़ी पासवान ने बताया कि इसको लेकर छापेमारी की जा रही है।