आज सुबह तेजस्वी यादव व राजश्री को शादी की बधाई देने पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर किन्नरों का हुजूम पहुंचा। कोरोनावायरस की तीसरी लहर (Third Wave of CoronaVirus) की संभावना को देखते हुए अस्पतालों आदि की व्यवस्था में समय रहते सुधार की कवायद तेज कर दी गई है। साथ ही लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ डाक्टरों का परामर्श मुहैया कराने की बड़ी पहल के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को टेलिमेडिसिन से जोड़ने की सेवा का उद्घाटन करेंगे।
राज्य में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की समाप्ति के बाद अब गांव की सरकार (Village Government) बनाने के लिए निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण तथा उनके द्वारा चुने जाने वाले जिला परिषद उपाध्यक्ष, उप मुखिया, प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख एवं उप सरपंच के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बीच राज्य में ओमीक्रोन को लेकर सरकार अलर्ट (Omicron Alert) हो गई है।
Bihar News Today LIVE Update:
11:00 AM- मगध रेंज के गया, नवादा, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जिले के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। 13 दरोगा, तीन जमादार, दो हवलदार सहित 1455 सिपाहियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मगध आइजी अमित लोढ़ा ने यह स्थानांतरण किया है।
10:30 AM- तेजस्वी यादव व राजश्री को शादी की बधाई देने पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर किन्नरों का हुजूम पहुंचा है। किन्नरों ने नवविवाहित जोड़े को गाने गा कर आशीर्वाद दिया है।
10:15 AM- एक हजार कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार
09:45 AM- बालू के अवैध धंधेबाजों से मिलीभगत के मामले में औरंगाबाद के निलंबित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के पटना, गया और रांची के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है। बुधवार की सुबह से उनके पटना के कंकड़बाग में भूतनाथ रोड स्थित आवास, गया के नूतन नगर स्थित पैतृक आवास और रांची के लवकुश अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में तलाशी ली जा रही है।
09:10 AM- रांची के बरियातु से पटना आए 40 वर्षीय व्यवसायी रंजीत कुमार के पटना के अगमकुआं थाना अन्तर्गत जीरो माइल के समीप से रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता व्यवसायी की पत्नी निधि कुमारी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
08:40 AM- लखीसराय के लाल दियारा में एक की हत्या, एक गंभीर
लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा गांव में देर रात हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है। मृतक समरजीत कुमार का शव आज सुबह मिला।
08:15 AM- बिहार के वाल्मीकि नगर में 21 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे बिहार कैबिनेट की बैठक होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें विभागीय मंत्री और सचिव शामिल रहेंगे।
07:40 AM: आज टेलिमेडिसिन से जुड़ेंगे आंगनबाड़ी व एपीएचसी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ डाक्टरों का परामर्श मुहैया कराने की पहल के तहत आज टेलिमेडिसिन से आंगनबाड़ी व एपीएचसी को जोड़ने की सेवा का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद ऐसे केंद्रों पर आज रोगियों को ले जाकर डाक्टरी परामर्श दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
07:15 AM- कोरोना को लेकर कल से मास्क चेकिंग अभियान
बिहार में कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिख रहे हैं। पांच दिनों में राज्य में 75 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिलों को नए सिरे से दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी में है। विशेष रूप से जिलाधिकारियों को मास्क को लेकर अभियान शुरू करने को कहा जा रहा है। कल से मास्क को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
06:45 AM- आज वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे जीतनराम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे। वे हरनाटांड़ में भारतीय थारू कल्याण महासंघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद चंपापुर के ऐतिहासिक ननद-भउजी पोखर पर जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत कराए गए कार्यों का भी अवलोकन करेंगे। आगे गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मंत्री संतोष कुमार सुमन भी शामिल होंगे।
06:20 AM- बाढ़ से क्षति का जायजा लेगी केंद्रीय टीम
मुजफ्फरपुर में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने केंद्रीय टीम बुधवार को पहुंच रही है। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जिला प्रशासन द्वारा तैयार रिपोर्ट का पहले अध्ययन करेगी। इसके बाद बाढ़ प्रभावित प्रखंडों का दौरा करेगी। दोनों का मिलान कर संयुक्त रपट तैयार करेगी। अधिकारी नष्ट फसल, क्षतिग्रस्त बांध, सड़क और पुल-पुलियों का हाल जानेंगे।
05:45 AM- आज मुंगेर में रेल-सड़क पुल का निरीक्षण
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बुधवार को मुंगेर के एक दिवसीय दौरे के क्रम में मुंगेर रेल-सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे। 25 दिसंबर को पुल के उद्घाटन को लेकर वे अधिकारियों और पुल निर्माण एजेंसी से रूबरू होंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे।