बेगूसराय : हर घर नल का जल योजना में जेई द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है। शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर- आठ स्टेट हाइवे-55 के बगल में मुख्यमंत्री नली-गली योजना से निर्मित नाले के ऊपर नल-जल योजना की पाइप बिछायी गयी है।
इससे मुहल्ले वासियों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण से पूर्व गली में पाइप बिछाकर सभी घरों में कनेक्शन किया जा चुका है। इससे एक दिन भी लोगों को पानी नहीं मिल पाया है, जबकि लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के वरीय अधिकारियों के आदेश पर आनन-फानन में अवैध रूप से जमीन से बाहर नाला के ऊपर ही पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। रात्रि के अंधेरे में वृद्ध-बुजुर्ग गिरकर जख्मी हो रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो लोगों के द्वारा स्थल पर मौजूद जेई विद्यानंद सिंह से पूर्व में बिछी जमीन के नीचे वाली पाइप लाइन को चालू करने की मांग की गई तो जेई ने लोगों की बात सुनने से इंकार कर दिया और सरकारी काम में बाधा डालने की बात कहकर फंसाने की धमकी देने लगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले के ऊपर नल-जल योजना की पाइप बिछाए जाने से नाली का ढक्कन पूरी तरह बंद हो गया है। इससे भविष्य में सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होगी।
जमीन के नीचे वाली पाइप लाइन चालू कराने के लिए बीडीओ को दिया आवेदन पूर्व में जमीन के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन को चालू कराने के लिए स्थानीय लोगों में मो. यासीन, मो. मोकीम, मो. बेलाल, मो. समी आलम, वकील अंसारी आदि ने बीडीओ को सामूहिक रूप से आवेदन दिया है। लोगों ने परेशानी से अवगत कराते हुए अविलंब पहल करने की मांग की है। बीडीओ डा. नुजहत जहां ने बताया कि जानकारी मिली है। स्थल जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।