हाजीपुर/आरा। बिहार के दो बड़े शहरों हाजीपुर और आरा के लोगों के लिए खुशखबरी है। इन दोनों शहरों की प्रमुख सड़कों का जल्द कायाकल्प होने की उम्मीद जग गई है। हाजीपुर की 24 सड़कों का जीर्णोद्धार और चौड़ीकरण करने की तैयारी है तो आरा शहर की छह प्रमुख सड़कों के लिए तो टेंडर भी हो गया है। यहां आप इन सड़कों की पूरी सूची देख सकेंगे।
– हाजीपुर विधायक अवधेश की पहल पर विभाग ने शुरू की कार्रवाई
– पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विभागीय अफसरों को दिया निर्देश
– कई सड़कों का विस्तार के तहत मंजूरी की प्रक्रिया है अंतिम चरण में
– आवंटन की उपलब्धता के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर निर्माण
हाजीपुर : हाजीपुर शहर के लोगों की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है। शहर की जर्जर सड़कों का जल्द ही जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण होगा। दैनिक जागरण में शहर की जर्जर सड़कों की स्थिति एवं लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर लगातार अभियान चलाए जाने के बाद हाजीपुर के भाजपा विधायक ने बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से तीन दिनों पूर्व मुलाकात की। मंत्री ने इस दिशा में विभागीय अफसरों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी इस दिशा में गंभीर पहल की है। विभाग ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई शुरू की है। उम्मीद की जा रही है कि चालू वर्ष में शहर की सभी जर्जर हो चुकी सड़कें चकाचक दिखने लगेगी।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात करने के बाद हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश ङ्क्षसह ने बताया कि हाजीपुर शहर की लगभग दो दर्जन सड़क के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण हेतु विभाग से मंजूरी देकर त्वरित कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है। सड़कों के निर्माण कार्य के लिए हाजीपुर के विधायक ङ्क्षसह ने जून माह में ही पथ निर्माण मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर अनुरोध किया था। उसी वक्त पथ निर्माण मंत्री ने नवीन ने उन्हें आश्वस्त किया था कि हाजीपुर में सड़क निर्माण संबंधी सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा।
पथ निर्माण मंत्री नवीन को विधायक ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने पथ निर्माण विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित कर दिया है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि हाजीपुर से भेजे गए सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा। मंत्री नवीन ने कहा कि हाजीपुर उत्तर बिहार की राजधानी के तौर पर जाना जाता है एवं विधायक अवधेश ङ्क्षसह हमेशा हाजीपुर के विकास के लिए अथक प्रयास करते रहते हैं। बिहार के सभी विधायकों को हाजीपुर के विधायक अवधेश ङ्क्षसह जैसी तत्परता दिखानी चाहिए।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर लौटने के बाद हाजीपुर विधायक ने बताया कि दो दर्जन सड़क के अलावा लगभग अन्य सभी सड़कों का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है। आवंटन की उपलब्धता के अनुरूप तत्काल प्राथमिकता सूची से आधा दर्जन सड़कों का निर्माण होगा। जाएगा। बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य नगर परिषद के माध्यम से शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि इसके पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से हाजीपुर की सभी जर्जर हो चुकी सड़कों के अलावा जिले की सभी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण कराने के संबंध में व्यक्तिगत तौर पर बात की थी। इसी के बाद इस दिशा में कार्रवाई तेज की है।
शहर की इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण
1. आरसीडी सड़क राजेन्द्र राय के घर से महुआ चौक होते हुए जीए इंटर विद्यालय तक।
2. एनएच सड़क बैद्यनाथ ङ्क्षसह के घर से पश्चिम मनोज ङ्क्षसह के घर आरसीडी सड़क तक।
3. एनएच सड़क सर्किट हाउस से राम प्रसाद चौक, राम बालक चौक होते हुए राजेन्द्र मोड़ आरसीडी सड़क तक।््
4. आरसीडी महनार सड़क कब्रिस्तान से कुम्हारटोली होते हुए कन्या मध्य विद्यालय तक।
5. आरसीडी सड़क अनवरपुर चौक से सिनेमा सड़क, राजेन्द्र चौक, गुदरी थाना चौक तक।
6. आरसीडी सड़क नाका नंबर तीन से जमुनी लाल कालेज होते हुए दुर्गा स्थान नेपाली मंदिर कोनहारा घाट पथ तक।
7. आरसीडी सड़क कारगिल चौक से राम बालक चौक, यादव चौक होते डाक बंगला आरसीडी सड़क तक।
8. आरसीडी सड़क कोनहारा मोड़ से कोनहारा घाट तक।
9. आरसीडी सड़क शिवजी द्वार से राम बालक चौक तक।
10. एनएच सड़क गर्दनिया चौक से मीनापुर नीम चौक, लोदीपुर जगदंबा स्थान दुर्गा स्थान रामभद्र होते हुए बड़ी संगत सड़क तक।
11. आरसीडी सड़क सुभाष चौक संस्कृत महाविद्यालय गोकुल मिष्ठान भंडार से दुर्गा स्थान आरएन कालेज जाने वाली सड़क तक।
12. आरसीडी सड़क मड़ई चौक से चौहट्टा होते हुए बेनी भगत चौक आरसीडी सड़क तक।
13. आरसीडी सड़क मस्जिद चौक से शुक्लाइन मंदिर, महारानी चौक आरसीडी सड़क तक।
14. आरसीडी सड़क नखास चौक से सीढ़ी घाट तक।
15. आरसीडी सड़क हाजीपुर लालगंज सड़क से सीता चौक, कब्रिस्तान, तंगौल चौक होते हुए घाट तक।
16. आरसीडी सड़क जौहरी बाजार से सीता चौक होते हुए मदरसा चौक होते हुए लालगंज आरसीडी सड़क तक।
17. बिनटोली से बालदास मठ जाने वाली सड़क तक।
18. जमुनीलाल कॉलेज से बांध तक।
19. एनएच सड़क गंडक पुल सड़क से बागमुसा मध्य विद्यालय, अनवरपुर चौक आरसीडी सड़क तक।
20. एनएच सड़क लक्ष्मण दास मठ के निकट से पानी टंकी होते हुए सहाई चौधरी के घर होते हुए एनएच तक।
21. एनएच सड़क चौरसिया चौक से भवानी चौक तक।
22. एनएच सड़क गर्दनिया चौक से दुर्गा स्थान होते हुए जढुआ बाजार जगदंबा स्थान तक।
23. आरसीडी सड़क पासवान चौक सब्जी मंडी से भवानी चौक होते हुए मदन कंकड़ मध्य विद्यालय से आरएन कालेज सड़क तक।
24. आरसीडी सड़क से देवराज पथ में मध्य विद्यालय तक।
सड़कों विस्तार योजना से कई सड़कों की मंजूरी
प्राथमिकता सूची में शामिल एवं इसके अलावा कई सड़कों का विस्तार योजना के तहत आरसीडी से मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसमें सर्किट हाउस से रामप्रसाद चौक, आरएन कालेज से मड़ई समेत करीब आधा दर्जन सड़कें शामिल हैं। संचिका मुख्य अभियंता के यहां मंजूरी हेतु गई हुई है। बहुत जल्द मंजूरी मिल जाएगी। हाजीपुर विधायक अवधेश ङ्क्षसह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सभी जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।
कहते हैं विधायक
शहर की जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण कराने को लेकर उन्होंने तीन दिनों पूर्व ही बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की है। सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। तत्काल आवंटन के अनुरूप प्राथमिकता सूची से आधा दर्जन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। शेष सड़कों का भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
अवधेश ङ्क्षसह, भाजपा विधायक, हाजीपुर
शहर के छह सड़कों के निर्माण को लेकर निकला टेंडर, मिलेगी राहत
-छह करोड़ की लागत से होगा निर्माण, निविदा प्रक्रिया के बाद उम्मीद
आरा: शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के छह सड़कों के निर्माण को लेकर निविदा का प्रकाशन हो चुका है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। टेंडर निकलने के बाद जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलने की आस जग गई है। पीडब्लूडी के तहत सड़कों का निर्माण होना है। जिस पर करीब छह करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। स्थानीय भाजपा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके ङ्क्षसह ने भी इसके लिए पहल की थी। शहर के शीशमहल चौक से धरहरा चौक तक 1.805 किलोमीटर सड़क के लिए 305:83 करोड़ रुपए, बिहारी मिल से गोढऩा रोड 0.985 किलोमीटर के लिए 122.73 करोड़ रुपए, पकड़ी चौक से मौलाबाग 0.570 किलोमीटर सड़क के लिए 72.84 लाख रुपए, गिरजा मोड़ से पकड़ी चौक 0.67 किलोमीटर सड़क के लिए 56 .52 लाख रुपये, नवादा चौक से बंधन 0.20 किलोमीटर के लिए 5.59 लाख रुपए तथा गोपाली चौक से शिवगंज तक 0.650 किलोमीटर के लिए 8.76 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। आपको बताते चलें कि गिरजा मोड़ से पकड़ी तथा पकड़ी चौक से मौलाबाग तक जर्जर सड़क के निर्माण के लिए पूर्व उप महापौर सुमन देवी ने अक्टूबर माह में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा था। निर्माण की सूची में उपरोक्त सड़कों के चयन पर प्रसन्नता जाहिर की है। मालूम हो कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री आरके ङ्क्षसह ने भी शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए निरीक्षण किया था तथा पथ निर्माण विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।