जिम्मेदारों ने घाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

घाटों पर स्थानीय गोताखोर सहित एसडीआरएफ टीम की रहेगी तैनाती, ठाकुरगंज (किशनगंज): लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को भातढाला पोखर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग किशनगंज के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दुबे ठाकुरगंज पहुंचे। मौके पर उन्होंने वन विभाग के कर्मी से लेकर सफाई कर्मियों को कई निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भातढाला पोखर व पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी सही रूप से निर्वहन के लिए नगर विकास विभाग द्वारा वन विभाग को हस्तांतरित है।

इसकी देखभाल वन विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई वषरें से छठव्रती इस पोखर में पर्व मानते आ रहे हैं। पोखर सह पार्क में कोई क्षति न हो और छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से पोखर में केले के पेड़ का उपयोग वर्जित किया गया है। पटाखे पर भी रोक लगाई गई है। कोई भी वाहन अंदर प्रवेश नही करेगा। उन्होंने मुख्य रूप से जोर देते हुए कहा कि परिसर के भीतर प्लास्टिक का उपयोग नही करना है। इसके लिए कर्मियों की तैनाती की गई है।

पर्व के दौरान कोविड गाइडलाइन के पालन की अपील उन्होंने की। अंत में उन्होंने कहा कि यह पार्क लोगों के लिए है। इसमें लगे फूल व औषधीय पौधे को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। नपं अध्यक्ष ने भी वनकर्मियों के साथ भातढाला पोखर प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया एवं छठ पूजा आयोजन कमेटी के सदस्यों को छठ पूजा के आयोजन से संबंधित सरकार व विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भातढाला पोखर छठ घाट सहित नगर के तीनों छठ घाटों पर महिला छठव्रतियों की सुविधा के लिए ड्रेस चेंजिग रूम की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाएगी। छठ घाटों पर स्थानीय गोताखोर रहेंगे तथा एसडीआरएफ टीम की तैनाती के जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है। नगर की साफ सफाई युद्ध स्तर पर जारी है। छठव्रती को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष चौकसी बरती जा रही हैं। इस मौके पर वनकर्मी बबलू कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join