रामगढ़: रामगढ़ हाई स्कूल के कैंपस में बन रहे प्लस टू स्कूल के भवन निर्माण से पूर्व फाउंडेशन में घटिया निर्माण पर विभाग ने रोक लगा दी है। सोमवार को दैनिक जागरण में छपी प्लस टू स्कूल के भवन के फाउंडेशन में बरती जा रही अनियमितता शीर्षक से खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आ गया है। संवेदक उपेंद्र सिंह द्वारा बिना बालू के फाउंडेशन बनाए जाने का प्राक्कलन बताया गया था तथा उनके द्वारा कहा गया कि प्राक्कलन में बालू नीचे नहीं देना है।
जबकि हर कोई जानता है कि किसी भी तरह का फाउंडेशन ईंट का बनाने के लिए बालू का नीचे होना जरूरी है। लेकिन रामगढ़ हाई स्कूल के परिसर के पूर्वी छोर पर बन रहे मल्टीस्टोरी भवन के फाउंडेशन की मिट्टी पर ही ईंट बिछाया जा रहा था। मजे की बात तो यह है कि मिट्टी को भी ठीक ढंग से ड्रेसिग व लेबलिग नहीं किया गया था। जिस कैंपस में भवन बन रहा है उस पल्स टू स्कूल के एचएम को स्टीमेट की कापी भी उपलब्ध नहीं कराई गई। रामगढ़ जैसे संवेदनशील जगह पर प्लस टू स्कूल के मल्टीस्टोरी भवन के फाउंडेशन में बरती जा रही अनियमितता की खबर पढ़ते ही पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह भड़क गए तथा कार्यपालक अभियंता से लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की। कहा कि घटिया निर्माण कार्य कराने वाले अभिकर्ता व इंजीनियर पर कार्रवाई करें।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश शर्मा ने भी प्लस टू स्कूल के भवन के फाउंडेशन में भारी पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया है तथा कहा कि दैनिक जागरण अखबार हमेशा सच का साथ देता रहा है। यही कारण है कि यह अखबार पत्र के साथ साथ मित्र का भी कार्य करता है। जिसको लेकर लोगों ने जागरण को धन्यवाद भी दिया। इस संबंध में सहायक अभियंता नीरज कुमार ने कहा कि संवेदक व जेई को कार्य रोकने का आदेश दे दिया गया है। पुन: ईंट उखाड़ कर तीन ईंच बालू नीचे देकर ईंट सोलिग का कार्य करना है। वहीं कार्यपालक अभियंता रणविजय सिंहा ने कहा कि किसी तरह के प्राक्कलन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। अखबार के माध्यम से यह जानकारी हुई है कि ठेकेदार फाउंडेशन में बालू का प्रयोग नहीं कर रहा है। पुन: ईंट उखाड़कर तीन इंच बालू नीचे डालकर फाउंडेशन का कार्य आगे बढ़ाना है। स्टीमेट की कापी एचएम को भी उपलब्ध कराने का निर्देश संवेदक को दे दिया गया है।