मुकेश सहनी बोले- लालू यादव मेरे लिए सम्‍मानित, बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा; तेजस्‍वी और नीतीश के लिए कही ये बात

Bihar Politics: बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। बिहार की सरकार में अपनी भूमिका निभाने के साथ ही वे इन दिनों चुनावी सियासत के दो अलग-अलग मोर्चों पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। बिहार में वे भाजपा और जदयू के मजबूत सहयोगी के तौर पर तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान में एनडीए प्रत्‍याशी के लिए वोट मांग रहे हैं तो उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने की चुनौती भी दे रहे हैं। इस बीच उन्‍होंने कहा है कि लालू यादव उनके लिए सम्‍मानित हैं और उनके बुलाने पर मिलने के लिए जरूर जाएंगे।

जनता ने चाहा तो निषाद का बेटा बनेगा मुख्‍यमंत्री

मुकेश सहनी ने कहा है कि जनता ने चाहा तो एक बिहार निषाद का बेटा बिहार का मुख्‍यमंत्री भी बनेगा। उन्‍होंने कहा कि राजद की ओर से उन्‍हें हमेशा आफर मिलता रहा है, लेकिन वे डिप्‍टी सीएम के पद के लिए पाला नहीं बदलेंगे। उनका ध्‍यान डिप्‍टी सीएम के पद पद नहीं, बिहार की जनता पर है। उन्‍होंने कहा कि लालू से बातचीत होती रहती है, हालांकि इधर कुछ दिनों से उनके बीच बात नहीं हुई है। लेकिन अगर उनका फोन आता है तो बात जरूर करेंगे। वे फोन करते हैं तो मेरे लिए आशीर्वाद ही होगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बिहार में मजबूती से चलेगी एनडीए की सरकार

सहनी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार मजबूती से चलती रहेगी। 16 साल से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में राज्‍य में सरकार चल रही है। 16 साल से उनको रोकने का हर प्रयास विफल हुआ है। आगे भी यही सरकार चलती रहेगी। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री पर आस्‍था जताते हुए वे पांच साल तक सरकार में बने रहेंगे। इस बीच पाला बदलने की कोई संभावना नहीं है। किसी भी आफर पर वे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का साथ छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उप चुनाव में एनडीए जीतने जा रहा है।

दिन में भी सपना देखते रहते हैं तेजस्‍वी यादव

सहनी ने कहा कि सपना देखना अच्‍छी बात है। तेजस्‍वी यादव दिन में भी सपना देखते रहते हैं। उन्‍हें बिहार में फिलहाल सरकार बनाने का ख्‍याल छोड़कर पांच साल इंतजार करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी यादव गठबंधन के सहयोगी का सम्‍मान करना नहीं जानते। उन्‍हें अपने बड़े भाई तक की कद्र नहीं है। उनको अभी इस लायक बनने के लिए इंतजार करना होगा। वे सरकार बनाने का ख्‍याली पुलाव पका रहे हैं। मेरे और जीतन राम मांझी के भरोसे सरकार बनाने का उनका सपना पूरा नहीं होगा। अब तो उन्‍होंने 19 सीटों वाली कांग्रेस को भी भगा दिया है।

Source Dainik Jagran