बिहार पंचायत चुनाव : अररिया जिले के भूना मजगमन पंचायत के वार्ड नंबर 3 से अपनी पत्नी के वार्ड सदस्य पद के लिए प्रखंड कार्यालय गए पति की हार्टअटैक से मौत हो गयी. मृतक जाहिद (52 वर्ष) मजगामन गांव की वार्ड सदस्य प्रत्याशी बीबी उम्मती का पति था।
घटना को लेकर पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद तारिक ने बताया कि वह अपनी पत्नी उम्मती का नामांकन कराने के लिए प्रखंड कार्यालय गए थे. वह अपनी पत्नी के प्रस्तावक भी थे। नामांकन के दौरान उन्हें काउंटर पर दिल का दौरा पड़ा। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने उसे जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में सन्नाटा है।