मुजफ्फरपुर : आरबीबीएम कालेज में बुधवार को महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेत्तर संघ की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता डा.मधु सिंह ने की। इस दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों ने कहा कि विवि के कैलेंडर में चार से 11 नवंबर तक अवकाश निर्धारित है। वहीं विवि की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा का कार्यक्रम पांच व छह नवंबर को तय है। छठ को देखते हुए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को गांव जाना है। ऐसे में इन दोनों होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की गई है। इसपर विवि के परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा किसी भी हाल में स्थगित नहीं की जाएगी। चुनाव और त्योहार को देखते हुए अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सत्र ऐसे ही विलंब से है। ऐसे में परीक्षा स्थगित करने और उसकी पुन: तिथि निर्धारित करना संभव नहीं है। शिक्षकों व कर्मचारियों को छात्र हित में सहयोग करना चाहिए।
पीजी विभागों व कालेजों में एइसीसी के पहले पेपर की परीक्षा एक को
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2019-21 के प्रथम सेमेस्टर की एबिलिटी इनहैंसमेंट कंपल्सरी कोर्स (एइसीसी) के पहले पेपर की परीक्षा एक नवंबर को होगी। यह सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक पीजी विभागों व संबंधित कालेजों में होगी। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि पीजी विभागाध्यक्षों व कालेजों के प्राचार्य को इसकी जानकारी दी गई है। प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका विवि की ओर से ही भेजी जाएगी। इसके बाद मूल्यांकन करते हुए आठ नवंबर तक विवि को अंक उपलब्ध कराने को कहा गया है।