सोनपुर: विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन मामले में सरकार की उदासीनता को लेकर स्थानीय रैन बसेरा में बुधवार की शाम ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक को सारण के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया।
उन्होंने मेला को लेकर आशा, निराशा व संशय के बीच झूल रहे लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे गुरुवार को सारण के डीएम से रिपोर्ट लेकर मेला के मुद्दे पर सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने एक बार पुन: सोनपुर वासियों को दिलाशा दिलाई कि बदले हुए स्वरूप में ही सही लेकिन मेला अवश्य लगना चाहिए । बैठक की अध्यक्षता नागरिक मंच के अध्यक्ष राम विनोद सिंह ने की । बैठक में शामिल नपं सोनपुर के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने घोषणा किया कि यदि हरिहर क्षेत्र मेला लगाने की सरकारी अनुमति नहीं मिलती है तब निजी भूमि पर मेला लगाया जाएगा । जिसके लिए नगर पंचायत निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल तथा चलंत शौचालय आदि की ब्यवस्था करेगी ।
नपं के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, अधिवक्ता नवल कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन, गोपाल सिंह, मुकुल कुमार सिंह, उमा सिंह, राजीव मुनमुन, गब्बर सिंह, आशुतोष कुमार, रितेश, सोना सिंह, जयंत कुमार सिंह तथा दीपक कुमार सिंह व रविद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। बताते चलें 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है ऐसे में हरिहर क्षेत्र मेला के लिए मात्र 18 दिनों का समय बच रहा है। यदि सरकार चाहे तो सब कुछ संभव है अन्यथा कुछ भी नहीं। मेला नहीं लगने से रोजगार के साधन कई लोगों के छीन जाएंगे।