गया: ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 21 से 31 अक्टूबर तक बीमा सुरक्षा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों एवं विशेष कैम्पों के माध्यम से जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों का बीमा कराया जा रहा है।
बैंकों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को दिलवाएं बीमा का लाभ
सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों एवं प्रखंड मेंटर को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड में सभी जीविका दीदियों का दोनों बीमा कराएं। उन्होंने कहा कि यह बीमा गरीबों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा अधिकार है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए साल में केवल 330 रुपये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 12 रुपये हैं। 342 रुपये में दोनों बीमा हो जाता है। किसी कारण दुर्घटना अथवा मृत्यु की स्थिति में गरीब लोगों एवं उनके परिवार के लिए यह बीमा काफी मददगार साबित होती है।