पटना:में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जुमई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमला किया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उनके पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका अपमान कर रहे हैं।
‘सीएम कर रहे हैं हमारे नेता का अपमान‘
मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए चिराग पासवान ने यह आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, निधन के बाद भी उनके पिता रामविलास पासवान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर नीतीश सरकार के कई मंत्रियों ने बड़े बड़े वादे किए थे। जेडीयू कोटे के मंत्रियों की तरफ से मूर्ति लगाने, सड़क का नाम समेत कई वादे किए थे। लेकिन किसी वादे को पूरा नहीं किया गया।
तीसरे नंबर की पार्टी है जेडीयू’
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी। दोनों सीटों पर जेडीयू तीसरे या चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह जाएगी।
चुनाव आयोग के फैसले पर जाहिर की खुशी
इसके साथ ही चिराग पासवान ने चुनाव आयोग के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, आयोग ने हमारी पार्टी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम दिया है। इस नाम से ही यह जाहिर है कि पार्टी का असली उत्तराधिकारी कौन है। चिराग ने कहा कि, दुर्गा पूजा के बाद हमारी पार्टी कुशेश्वरस्थान और तारापुर में कैंप करेगी।
Source Dainik Jagran