बिहार की दो विधानसभा सीटों, तारापुर व कुशेश्वरस्थान, पर होने वाले उपचुनाव में कन्हैया कुमार भी चुनाव प्रचार करने आ सकते हैं। हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले कन्हैया कुमार को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची में कन्हैया कुमार के अलावा हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक के नाम शामिल हैं। चुनाव प्रचार के लिए 20 नेताओं के नाम तय किए गए हैं।
स्टार प्रचारकों में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा का नाम शामिल किया गया है।
इसके अलावा पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, डॉ शकील अहमद, डॉ अखिलेश सिंह, सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, डॉ मो जावेद, डॉ अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
वहीं पार्टी ने अवधेश सिंह, डॉ शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी, शकील उज्जमन अंसारी और अमिता भूषण को भी स्टार प्रचारक बनाया है।
Source-hindustan