कश्मीर में बिहार के वीरेन्द्र पासवान की हत्या का सेना ने लिया बदला, सुरक्षा बलों की सियासी दलों ने की तारीफ

पटना। कश्मीर (Kashmir) में बिहार के भागलपुर के वीरेन्द्र पासवान (Virendra Paswan) की हत्या का बदला सेना के जवानों ने ले लिया है। शोपियां में सोमवार की देर रात मुठभेड़ (Encounter In Shopian) में तीन आतंकियों को मार गिरा है। मारे गए आंतकियों में यावर अहमद, मुख्तयार अहमद और दानिश अहमद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्तार ने वीरेन्द्र पासवान की हत्या की थी। सेना की इस कार्रवाई के बाद बिहार के सियासी दलों ने सेना की तारीफ की है। जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) ने आतंकियों के खिलाफ सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है। जदयू और कांग्रेस ने आंतिकयों को चेतावानी देते हुए कहा है कि, आतंकियों के ऐसे कायराना हरकतों का भारतीय सेना आगे भी ऐसे ही मुंह तोड़ जवाब देगी।

आगे भी दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब

वीरेन्द्र पासवान की हत्या का सेना के जवानों ने बदला ले लिया है। इसके बाद बिहार के राजनीतिक दलों ने खुशी जाहिर की है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि, भारतीय जवानों का योगदान देश कभी भूल नहीं सकता है। वीरेन्द्र  की हत्या आतंकियों ने कश्मीर में की थी। जिसके बाद देश गंभीर था। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढेर कर यह मैसेज दे दिया है कि, आगे भी सुरक्षा बलों की तरफ से ऐसा ही कड़ा जवाब दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने कहा कि, आतंकियों के खात्मे की जरुरत है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पांच अक्टूबर को वीरेन्द्र की हुई थी हत्या

भागलपुर के रहने वाले वीरेन्द्र पासवान कश्मीर के मदीनसाहब और लालबाजार क्षेत्र में गोलगप्पा बेचकर अपने परिवार का खर्च उठाते थे। लेकिन पांच अक्टूबर को आतंकियों ने वीरेन्द्र पासावा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।