मंत्री के हाथों आक्सीजन प्लांट उद्घाटन के लिए हुए सजावट पर फिरा पानी

किशनगंज। सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट के उद्घाटन का सपना अधूरा रह गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज आगमन के बाद जिले वासियों में प्लांट के उद्घाटन की आस फिर से जग गई थी। मंत्री जी द्वारा प्लांट के उद्घाटन करने की उम्मीद लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। आक्सीजन प्लांट क्षेत्र को सजाकर फीता तक लगा दिया गया। लेकिन आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन नहीं हो सका।

बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री के किशनगंज आने की सूचना पर दो दिन तक कड़ी मशक्कत कर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर पूरे अस्पताल की काया पलट कर दी गई। अस्पताल कर्मी भी पूरे ड्रेस कोड के साथ सोमवार सुबह से ही डयूटी पर तैनात हो गए थे। खिड़कियों और दरवाजे पर चकाचक पर्दे लगा दिये गए। बेड सहित स्ट्रेचर पर भी सफेद चादर बिछा दिया गया। मंत्री जी की नजरों से बचाने के लिए गंदगी पर ब्लिचिग पाउडर और चूने का छिड़काव किया गया। साथ ही बाथरूम से निकलने वाली दुर्गंध को रोकने के लिए रूम फ्रेसनर का भरपूर इस्तेमाल किया गया।

अस्पताल के अधिकारी और कर्मी भी घूम घूमकर सफाईकर्मियों को लगातार निर्देश देते दिखे। पूरे अस्पताल परिसर की फूल मालाओं और गुब्बारों से आकर्षक सज्जा भी की गई थी। दोपहर के बारह बजते ही सभी अस्पताल कर्मी अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप इकट्ठा हो गए। आक्सीजन प्लांट के द्वार पर लाल रीबन भी बांध दिया गया और दो महिला कर्मी अपने हाथों में कैंची रखा ट्रे लेकर खड़ी हो गई। इस बीच एडीएम के सदर अस्पताल पहुंचते ही मंत्री जी के आगमन की संभावना प्रबल हो गई। सभी अधिकारी और कर्मी अलर्ट मोड में आ गए। लेकिन इसी बीच एडीएम के मोबाइल की घंटी बज उठी। दूसरी तरफ से फोन करने वाले के द्वारा मंत्री जी के अररिया के लिए प्रस्थान करने की जानकारी दिये जाने के साथ ही उपस्थित कर्मियों के चेहरे भी मायूसी छा गए। साथ ही जिलेवासियों की आस पर भी पानी फिर गया। कर्मियों ने आनन-फानन में मुख्यद्वार पर लगे रीबन को खोल दिया और अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join