पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी व उनके परिजन अजीबोगरीब तरीके अपना रहे हैं। कोई वोटरों के पैर पकड़ रहा है तो कोई उनसे शपथ ले रहा है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड से सामने आया है जहां एक महिला प्रत्याशी का पति अपने मतदाताओं के पैर पकड़कर वोट मांगता है. और जो इनकार करता है वह उनके पैर पकड़ लेता है। और तब तक नहीं छोड़ते जब तक उन्हें वोट का आश्वासन नहीं दिया जाता।
मामला सरैया प्रखंड के दातापुर पचभिड़वा पंचायत का
ताजा मामला मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के दातापुर पचभिड़वा पंचायत का है. यहां प्रमुख पद के लिए शर्मिला देवी उम्मीदवार हैं। शर्मिला देवी पहले भी मुखिया रह चुकी हैं। लेकिन पिछला चुनाव हार गया था। बताया जा रहा है कि मतदाताओं ने अच्छा काम नहीं करने पर रिजेक्ट कर दिया। यहां कल 29 सितंबर को वोटिंग होनी है. इसी बीच शर्मिला देवी के पति संजय बिहारी ये हथकंडा आजमा रहे हैं.
शपथ ग्रहण पर छोड़े पैर
मतदान से चंद घंटे पहले यह तस्वीर सरैया प्रखंड से आई है जिसमें संजय बिहारी मतदाताओं की टांग पकड़ रहे हैं. वह अपनी पत्नी से वोट की गुहार लगा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब हंस रहे हैं. संजय बिहारी तब तक हार नहीं मानते जब तक वह अधिक वोट करने की शपथ नहीं ले लेते।
संजय पूर्व सांसद के परिवार के सदस्य हैं
संजय बिहारी वैशाली लोकसभा से सांसद शिव शरण सिंह के परिवार के सदस्य हैं. उनकी पत्नी शर्मिला देवी इस पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं। इस पंचायत का निवर्तमान मुखिया हत्या के आरोप में जेल में है. उनकी पत्नी मैदान में हैं। ऐसे में संजय बिहारी क्या उन्हें हराने और अपनी पत्नी को जिताने का नाटक कर रहे हैं.