Indian Railway News: नवादा के रास्ते पुणे के लिए चलेगी सप्ताहिक ट्रेन, 27 सितंबर को रेल मंत्री करेंगे शुभारंभ

नवादा। बिहार के नवादा जिलेवासियों के लिए बड़ी खबर है। अब यहां के लोगों को नवादा से पुणे तक जाना आसान हो जाएगा। यहां के लोगों को पुणे जाने के लिए गया और पटना जाने की जरूरत नहीं होगी। 27 सितंबर से नवादा के रास्ते देवघर पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव इस दिन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन का परिचालन शुभारंभ करेंगे। बाबा नगरी देवघर से पुणे के लिए चलने वाली यह नई ट्रेन साप्ताहिक होगी। जिसका टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है।

इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

जानकार बताते हैं कि अगले एक से दो दिनों में रेलवे की ओर से समय सारणी जारी कर दी जाएगी। देवघर से चलने के बाद यह ट्रेन जसीडीह, किऊल, नवादा, गया, सासाराम रूकते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते गंतव्य की ओर जाएगी। बताया गया कि झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे के प्रयास से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। बता दें कि नवादा किउल-गया रेलखंड का महत्वपूर्ण पड़ाव है। ऐसे में इस स्टेशन पर भी नई ट्रेन का ठहराव दिया गया है। हालांकि, समय सारिणी आना बाकी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join