Bihar Weather: बिहार से मानसून की विदाई नजदीक, अभी और बरसेंगे बादल, जानिए कब दस्तक देगी ठंड

बिहार में इस हफ्ते मॉनसून अभी और सक्रिय रहेगा. इसके बाद उसकी विदाई का काउंट डाउन शुरू होने का अनुमान है. इस आधार पर संभावना जतायी जा रही है कि इस साल सर्दी पड़नी जल्द शुरू हो सकती है. हालांकि आइएमडी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. उधर पश्चिम चंपारण व जमुई समेत कुछ जिलों में आज बारिश के आसार भी हैं.

 

 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दरअसल, अनौपचारिक तौर पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बनने से अभी बिहार में मॉनसून सक्रिय है. जैसे ही बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल समाप्त होगी, मॉनसून की बारिश भी थम सकती है.

इधर, बिहार में पिछले कुछ दिनों से ट्रफ लाइन भी नहीं गुजर रही है. इसकी संभावनाएं भी कमजोर दिख रही हैं. आधिकारिक तौर पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस हफ्ते मॉनसून सक्रिय रहेगा. छिटपुट बारिश होती रहेगी. बिहार से सामान्य तौर पर माॅनसून की विदाई छह अक्तूबर से शुरू हो जाती है.

राजधानी पटना समेत कई जगहों पर धुंध की स्थिति देखने को मिली है. लोग इसे देखकर कन्फ्यूज भी हो रहे हैं. मौसम मामलों के जानकारों का मानना है कि ये ठंड की आहट नहीं है बल्कि वातावरण में अधिक नमी होने के कारण ऐसा देखने को मिल रहा है. ठंड की शुरुआत नवंबर से ही होगी. अभी भी मानसून सक्रिय है और बारिश होने के कारण तापमान में भी लगातार बदलाव हो रहा है.

मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो अक्टूबर माह से लोगों को शरद ऋतु की आहट मिलने लगेगी और नवंबर में पूरी तरह ठंड का आगमन हो जाएगा. नवंबर के पहले हफ्ते से कोहरे का असर भी देखने को मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि सूबे में इन दिनों पछुआ हवा का प्रभाव है. जिसके प्रभाव से हवा भी शुष्क हो जाती है. मानसून विदा होने के कगार पर है. प्रदेश के कइ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.

Source-hindustan