किशनगंज। पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षात्मक बैठक किए।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए कार्मिक प्रबंधन, प्रशिक्षण, वज्रगृह, ईवीएम मैनेजमेंट प्लान और बूथों की संवेदनशीलता को लेकर समीक्षा किए गए। साथ ही आदर्श आचार संहिता, चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, कर्मियों का डेटाबेस, ईवीएम कमीशनिग, पंचायत स्तर पर कलस्टर, वाहन की उपलब्धता, बूथों पर मूलभूत सुविधा, मतगणना की तैयारी आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी लिए गए।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार पंचायत चुनाव को लेकर ससमय बेहतर तैयारी पूर्व में ही कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही 107 के प्रस्ताव पर कार्रवाई के साथ निरोधात्मक कार्रवाई निश्चित रूप से करें। कार्मिक प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिए कि सभी कर्मी निर्धारित तिथि को निश्चित प्रशिक्षण प्राप्त करें। कोषांग के नोडल पदाधिकारी रेंडमाइजेशन के संबंध में ससमय कार्य करें।
सामग्री कोषांग पोलिग पार्टी के सामग्री विखंडीकरण, मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य ससमय पूर्ण कर लें। नाम निर्देशन की तैयारी की समीक्षा के क्रम में सभी आरओ को निर्देश दिया कि इस बात का ख्याल रखें कि नामिनेशन के समय प्रत्याशियों की सुविधा के लिए नोटिस बोर्ड और हेल्प डेस्क उपलब्ध हो। सभी प्रत्याशी और प्रस्तावक कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करें। सभी आरओ को निर्देश दिया गया कि बीडीओ के स्तर से अनुमति प्राप्त कर सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्रांतर्गत चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे। लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन से प्रचार की अनुमति एसडीएम के स्तर से निर्गत होंगे।
इसके लिए सिगल विडो सिस्टम के तहत अनुमंडल कार्यालय में व्यवस्था होगी, जो लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति देगी। कई प्रखंड अंररराज्यीय और अंररराष्ट्रीय सीमा से सटे हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव पूर्व बार्डर सीलिग, अवैध गतिविधि पर निगरानी, शराबबंदी, अनाधिकृत आवाजाही पर निगरानी रख कार्रवाई करें। इस बैठक में मुख्य रूप से एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम सहित नोडल पदाधिकारी और सभी निर्वाची पदाधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहे।